
इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
झांसी के रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। घर वालों के मुताबिक, युवक को प्यार में धोखा मिला था। जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर पाया। मरने से पहले युवक ने अपनी बहन को फोन करके पूरी बात बताई थी। मृतक की बहन ने अपने भाई की प्रेमिका के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ये है पूरा मामला
थाना प्रेमनगर के अम्बेडकर नगर, खैरा निवासी वन्दना वर्मा ने बताया कि उसका इकलौता भाई चन्दर वर्मा (32) ऑटो चालक था। उसकी मां मूलाबाई के नाम पर काशीराम कॉलोनी में एक क्वार्टर आवंटन हो गया था। दोनों वहां पर रहते थे। लगभग 4 साल पहले मां का निधन हो गया, तो भाई उसके पास आकर रहने लगा था। इसी बीच गरिया गांव में रहने वाली एक महिला ने उससे सम्बन्ध स्थापित कर लिया। महिला के दो बच्चे हैं। इसके बाद भी वह भाई के साथ काशीराम कॉलोनी में रहती थी। 4 दिन पहले ही उसके कहने पर भाई ने तालपुरा में किराए का मकान ले लिया था। रविवार को भाई चंदन का फोन उसके पास आया।
प्रेमिका घर छोड़कर चली गई थी
उसने बताया कि जो महिला उसके साथ रह रही थी, वह उसको छोड़कर चली गयी और घर में रखे जेवर, नकदी आदि सामान लेकर चली गयी। उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया, लेकिन उसने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर लिया है। उसने धोखा दे दिया है, जिसके कारण जहर खा लिया है। बहन वंदना ने बताया यह सुनकर तुरन्त भाई के पास पहुंची और उसको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को शुरू करा दिया था। उधर, बहन वन्दना ने आरोप लगाया कि उसके भाई की मौत की जिम्मेदार वह महिला है, जिससे भाई को धोखा दिया और उसके जेवर आदि सामान ले गयी, जिसकी वजह से भाई ने आत्मघाती कदम उठाया। उन्होंने महिला के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की बात कही।
Published on:
18 Oct 2023 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
