
विधवाओं को भी मिलेगी सीएम आवास की सौगात! 40 साल तक की महिलाएं होंगी पात्र
Jhansi News: अब 40 साल तक की विधवाओं को भी पक्का घर का सपना होगा सच। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ अब विधवाओं को भी मिल सकेगा। योजना के तहत आर्थिक रूप से पात्र विधवाओं को आवास मुहैया कराया जाएगा।
इस योजना का लाभ पाने के लिए विधवाओं को BDO कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा। बीडीओ (ब्लाॅक डेवलपमेंट ऑफीसर) को पात्र विधवाओं की सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त ग्राम विकास जीएस प्रियदर्शी ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि योजना का लाभ लेने के लिए विधवा की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
परियोजना निदेशक ग्राम विकास अभिकरण राजेश कुमार ने बताया कि सभी बीडीओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पात्र विधवाओं की सूची बना लें।
विधवाओं को बीडीओ कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। बीडीओ कार्यालय द्वारा पात्रता की जांच के बाद लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
Published on:
16 Jun 2024 07:15 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
