उधर, दूसरा मामला बरुआसागर थाने के कोलवा से जुड़ा है। यहां के पुष्पेंद्र की शादी नौ महीने पहले ही रक्सा में हुई थी। उसकी पत्नी दूसरी बार की विदा में मायके चली गई। उसके बाद से कई बार पुष्पेंद्र ने पत्नी को बुलाने की कोशिश की, लेकिन वह आने को तैयार ही नहीं हुई। पत्नी के इस रवैये के बाद पुष्पेंद्र ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।