24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुपचाप घर से भागी, प्रेमी के साथ रहने लगी, साथ में काम करने वालों ने सामूहिक दुष्कर्म किया

Jhansi News : ग्वालियर में एक महिला के साथ गैंग रेप हुआ है। महिला पति को छोड़कर प्रेमी के साथ ग्वालियर गई थी। इसके बाद उसके सास सामूहिक कुकर्म की घटना हो गई।

2 min read
Google source verification
a5

साथ करने वालों ने किया महिला के साथ गैंग रेप।

Jhansi News : एक महिला के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। पति के साथ मजदूरी करने आई एक महिला को साथ काम करने वाले तीन लोग अपने साथ ले गए और ग्वालियर में किराए पर कमरा लेकर वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में महिला के पति ने तलाश की और उसे ग्वालियर से झांसी ले आया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

साथ में काम करने वाले से हो गया प्रेम

झांसी के सकरार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गांव में रहने वाली एक महिला अपने पति के साथ मजदूरी करने झांसी आई थी। यहां सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पंचतंत्र पार्क के पास निर्माणाधीन मकान में दोनों काम करने लगे। यहां इस महिला का प्रेम वहां काम करने वाले पिछोर क्षेत्र (शिवपुरी) निवासी भीम से हो गया। महिला का एक बच्चा भी है। दोनों का प्रेम परवान चढ और 25 मई को भीम अपने दो साथियों विलासपुर (छत्तीसगढ़) निवासी राजेश व बांदा के रहने वाले शिवा के साथ महिला को लेकर भाग गया।

पति ने की तलाश शुरू

इधर, पत्नी के न मिलने पर पति परेशान हो गया और उसने तलाश शुरू कर दी। साथ ही घटना की सूचना सीपरी बाजार पुलिस को भी दी। कुछ समय बाद राजेश व शिवा वापस आकर निर्माणाधीन मकान में वहीं पर मजदूरी करने लगे। इसी बीच जानकारी होने पर पति ग्वालियर गया और वहां से पत्नी को लेकर वापस झांसी ले आया।


नशीला पदार्थ सुंघा कर किया दुष्कर्म

यहां महिला ने पुलिस को बताया कि उक्त तीनों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया और अर्द्ध बेहोशी की हालत में ग्वालियर ले गए। यहां किराए पर कमरा लेकर बन्धक बना कर रखा और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। बाद में पति उसे झांसी ले आया। पुलिस ने भीम, राजेश व शिवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।


घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

भारी पुलिस बल निर्माणाधीन मकान पर पहुंचा और घटना स्थल का निरीक्षण कर साथी मजदूरों के बयान दर्ज किए। पुलिस को देखकर वहां काम कर रहे राजेश व शिवा भाग निकले, जबकि तीसरा मुख्य आरोपी भीम पहले ही फरार हो चुका था। पुलिस का कहना है कि जांच में भीम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया है। वही महिला को लेकर ग्वालियर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके दोनों साथी राजेश व शिवा 25 मई कमला व भीम के साथ उन्हें झांसी रेलवे तक छोड़ने गए थे। इसके बाद वह वापस आ गए। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।