
symbolic picture
झांसी में एक महिला अपनी बहन से अच्छी तरह मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। इसके बाद फोन कट गया और करीब 15 मिनट बाद फिर फोन आया तो उसकी आवाज लड़खड़ाने लगी। सूचना मिली कि विवाहिता ने जहर खा लिया। उसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया।
3 साल पहले हुई थी शादी
महोबा के थाना खरेला के ग्राम बारी निवासी शिवचरण शिवहरे की पुत्री शिवानी (24) की शादी सीपरी बाजार क्षेत्र के मसीहागंज निवासी राजेश राय के साथ फरवरी 2019 को हुई थी। उसका एक पुत्र यश करीब साढ़े तीन साल का है। शिवचरण ने बताया कि बीते रोज शिवानी ने अपनी बहनों से मोबाइल फोन पर अच्छी तरह से बात की। इसके बाद उसने फोन काट दिया था। करीब 15 मिनट बाद शिवानी का फिर से फोन आया तो वह ठीक से बोल नहीं पा रही थी।
ससुराल से मिली जहर खाने की सूचना
शिवचरण शिवहरे आगे बताते हैं कि इसके बाद सूचना मिली कि शिवानी ने जहर खा लिया है और उसको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यहां पर वह आए तो उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। शिवचरण ने बताया कि उसकी 4 पुत्री और 2 पुत्र हैं, जिसमें शिवानी सबसे बड़ी थी।
Published on:
01 Nov 2023 06:20 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
