24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले खींची साड़ी, फिर महिला से टॉयलेट में दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर चलती ट्रेन से फेंका

Jhansi News : दुराचार का विरोध करने पर रिश्तेदार सहित महिला को चलती ट्रेन से फेंका। मुजफ्फरपुर से सूरत जा रही थी महिला। कई घण्टे लहूलुहान हालत में पटरी पर बेहोश पड़े रहे दोनों।

2 min read
Google source verification
a8

पहले रेप की कोशिश फिर महिला को चलती ट्रेन से फेंका।

Jhansi News : झांसी रेल मंडल से होकर जाने वाली ट्रेनों में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर-झांसी रेल मार्ग पर देखने को मिला। यहां अपने रिश्तेदार के साथ ट्रेन में यात्रा कर रही महिला और उसके रिश्तेदार को बदमाशों द्वारा दुराचार का विरोध करना भारी पड़ गया। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पहले महिला का वीडियो बनाया और फिर उसकी साड़ी खींचने लगे। महिला उसके रिश्तेदार ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने दोनों को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया। पूरी रात जख्मी हालत में ट्रैक पर पड़े पीड़ितों पर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तब जाकर उन्होंने पुलिस को सूचित कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया।

ये है पूरा मामला

मुजफ्फरपुर (बिहार) से सूरत को जाने वाली सूरत एक्सप्रेस (19054) में मुजफ्फरपुर से अपने रिश्तेदार के साथ गुजरात के सूरत के लिए यात्रा कर रही महिला मंगलवार को ग्वालियर- झांसी रेल मार्ग के बीच रेल ट्रैक पर स्थानीय ग्रामीणों को बेहोश और रक्तरंजित हालत में मिली। महिला से कुछ दूरी पर उसका रिश्तेदार भी बेहोशी की हालत में लहूलुहान पाया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्वालियर के बिलौआ थाना पुलिस को दी तो स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला और युवक को अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के लगभग 12 घंटे बाद जब महिला को होश आया तो उसकी आपबीती सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। महिला ने बताया कि वह झारखंड के पलामू जनपद के चटकऊ गांव की रहने वाली है। और अपने रिश्तेदार के साथ मुजफ्फरपुर से सूरत के लिए सूरत एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रही थी। ट्रेन शाम लगभग 6.30 बजे ग्वालियर से झांसी की ओर लगभग 15 किलोमीटर आगे बढ़ी ही थी कि सामने वाली सीट पर 5 युवक आकर बैठ गए और उसका वीडियो बनाने लगे। जब उसने व रिश्तेदार ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसकी साड़ी खींचनी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों कोच के दरवाजे के पास जाकर खड़े हो गए, लेकिन पांचों युवक वहां भी आकर उन्हें परेशान करने लगे और महिला को टॉयलेट में ले जाकर दुराचार करने का प्रयास किया।

चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया

विरोध के चलते जब बदमाश इस वारदात में कामयाब नहीं हो सके तो उन्होंने महिला सहित उसके रिश्तेदार को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया। महिला के होश में आने के बाद अब पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। चलती ट्रेन में हुई बड़ी वारदात के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले हैं। क्योंकि सूरत एक्सप्रेस ग्वालियर से चलने के बाद सीधे झांसी रुकती है।

आरोपियों की तलाश जारी

एसपी ग्वालियर राजेश कुमार चंदेल का कहना है कि इन्होंने कहा घटना में पीड़ित महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। घटना के समय ट्रेन में सवार यात्रियों की पहचान कर पूछताछ भी की जा रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।