16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीयू में 15 मार्च को वर्कशॉप का होगा आयोजन, गुमनाम कहानियों पर होगी चर्चा

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में यूपी सरकार का संस्कृति विभाग और भारत सरकार का सीसीएसआरटी मिलकर वर्कशॉप करेंगे। इसमें रिसर्चर, टीचर और लेखक हिस्सा लेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

झांसी

image

Patrika Desk

Mar 15, 2023

a1.jpg

बीयू का गांधी ऑडिटोरियम

बीयू में आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष में बुधवार को एक वर्कशॉप का आयोजन होने जा रहा है। जिसे जनजातीय कला एवं संस्कृति संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाएगा। जिसका विषय डिजिटल डिस्ट्रिक्ट रिपोजिटरी प्रोजेक्ट के अंतर्गत इतिहास, पुरातत्व और संस्कृति की गुमनाम कहानियों का संकलन होगा।


कई गेस्ट रहेंगे मौजूद

वर्कशॉप में चीफ गेस्ट बीयू के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेया होंगे, उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ हरगोविंद कुशवाहा विशिष्ट अतिथि होंगे। वर्कशॉप में अतुल द्विवेदी निदेशक लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान लखनऊ, ऋषि वशिष्ठ निदेशक सीसीआरटी दिल्ली, देव तनेजा दिल्ली, आनंद कुमार विशेष सचिव संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन मौजूद रहेंगे।


गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर होगी चर्चा

वर्कशॉप के कोऑर्डिनेटर डॉ मुकेश कुमार और रीजनल कोऑर्डिनेटर डॉ मुहम्मद नईम ने जानकारी देते हुए बताया है कि कार्यशाला में बीयू कैंपस एवं डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर, रिसर्चर मौजूद रहेंगे। ललितपुर, महोबा, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट तथा बांदा से इतिहास लेखन में रुचि रखने वाले प्राध्यापक, शोध छात्र तथा विभिन्न क्षेत्रों के संस्कृतिकर्मी प्रतिभाग करेंगे l इस वर्कशॉप में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, ऐतिहासिक स्थलों के बारे में लिखने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।