
बीयू का गांधी ऑडिटोरियम
बीयू में आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष में बुधवार को एक वर्कशॉप का आयोजन होने जा रहा है। जिसे जनजातीय कला एवं संस्कृति संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाएगा। जिसका विषय डिजिटल डिस्ट्रिक्ट रिपोजिटरी प्रोजेक्ट के अंतर्गत इतिहास, पुरातत्व और संस्कृति की गुमनाम कहानियों का संकलन होगा।
कई गेस्ट रहेंगे मौजूद
वर्कशॉप में चीफ गेस्ट बीयू के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेया होंगे, उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ हरगोविंद कुशवाहा विशिष्ट अतिथि होंगे। वर्कशॉप में अतुल द्विवेदी निदेशक लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान लखनऊ, ऋषि वशिष्ठ निदेशक सीसीआरटी दिल्ली, देव तनेजा दिल्ली, आनंद कुमार विशेष सचिव संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन मौजूद रहेंगे।
गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर होगी चर्चा
वर्कशॉप के कोऑर्डिनेटर डॉ मुकेश कुमार और रीजनल कोऑर्डिनेटर डॉ मुहम्मद नईम ने जानकारी देते हुए बताया है कि कार्यशाला में बीयू कैंपस एवं डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर, रिसर्चर मौजूद रहेंगे। ललितपुर, महोबा, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट तथा बांदा से इतिहास लेखन में रुचि रखने वाले प्राध्यापक, शोध छात्र तथा विभिन्न क्षेत्रों के संस्कृतिकर्मी प्रतिभाग करेंगे l इस वर्कशॉप में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, ऐतिहासिक स्थलों के बारे में लिखने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Published on:
15 Mar 2023 06:18 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
