
पूरे मामले का खुलासा करते जीआरपी सीओ।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरपीएफ की क्राइम विंग व जीआरपी द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान गोंडवाना एक्सप्रेस से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके पास से लगभग 32 लाख रुपए बरामद किए गए।
31.85 लाख रुपए बरामद
आरपीएफ क्राइम विंग की निरीक्षक शिप्रा व प्रभारी निरीक्षक जीआरपी झांसी पंकज कुमार पांडेय के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान दोनों टीमों ने गोंडवाना एक्सप्रेस (12409) से एक व्यक्ति को अवैध रूप से एक बैग में रखे कागज के गत्ते में 31.85 लाख रुपए के साथ पकड़ा। वह रुपए को लेकर कोई साक्ष्य नहीं दिखा सका। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम भोपाल की इंदिरा विहार कॉलोनी निवासी संतोष चोटवानी बताया। उसने कहा कि यह रुपए वह भोपाल से नई दिल्ली ले जा रहा था।
जीआरपी झांसी के सुपुर्द किए गए रुपए
दोनों टीमों ने उक्त बरामद रुपयों को जीआरपी झांसी के सुपुर्द कर दिया। बाद में उप निदेशक आयकर(जांच) झांसी को सूचित किया गया। रुपए बरामद करने वाली टीम में क्राइम विंग के सहायक उप निरीक्षक नवीन कुमार, प्रधान आरक्षी विजय बहादुर राम, उमेश कुमार, आरक्षी अरुण सिंह राठौर, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, जीआरपी झांसी के उपनिरीक्षक संजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल मोहम्मद शोहेब व वीर सिंह शामिल रहे।
इन्होंने कहा
सीओ जीआरपी नई मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि चेकिंग के दौरान 31.85 लाख रुपए बरामद करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को सूचना दी गई है।
Published on:
05 Nov 2023 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
