
इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
यूपी के झांसी जनपद की मऊरानीपुर कोतवाली में जमीन के बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच चल रहा विवाद बीते रोज उस समय गहरा गया। जब एक भाई बिना कुछ बताए घर से निकलकर खेत पर गया और वहां पर सल्फास की गोली खा ली। इससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करा दिया।
सही नहीं हुआ था बंटवारा
थाना मऊरानीपुर के ग्राम गुड़िया निवासी बाबूलाल (38) खेती बाड़ी के साथ मजदूरी करता था। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पिता की सम्पति भाइयों के बीच में बंट गयी थी, लेकिन एक भाई बंटवारा सही नहीं होने की बात कहता था, जिससे उनके बीच अक्सर विवाद हो जाता था। विवाद के चलते बीते रोज सुबह ही बाबूलाल घर में किसी को कुछ बताए बिना चला गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। दोपहर को वह गांव के पास देखा गया, तो परिजन उसके पास गए। इसके बाद वह खेत पर शौच जाने की कहकर चला गया।
उल्टी करते देख कर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया
काफी देर तक वापस नहीं आया तो बाबूलाल का बेटा अंकित उसको देखने गया तो वह उल्टी कर रहा था। बाबूलाल ने बताया कि उसने सल्फास की गोली खा ली है। इस पर परिजन उपचार कराने के लिए मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां पर उसकी मौत हो गयी। बाबूलाल का एक बेटा और दो बेटियां हैं।
Published on:
13 Nov 2023 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
