11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पहले ज्वैलर्स से मांगी 30 लाख की फिरौती, बाद में दुकान पर आकर किया हवाई फायर

30 lakh ransom demanded from jewelers : मुख्य बाजार में स्थित ज्वैलरी के शो-रूम पर किए गए हवाई फायर से दहशत फैल गई। इससे पहले आरोपियों ने ज्वैलर्स से व्हाट्सएप पर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। व्यापारी कैलाश सोनी ने बताया कि शाम को 5 बजे बाद आरोपियों ने उसके व्हाट्सएप पर मैसेज कर 30 लाख रुपए मांगे और कहा कि यह वार्निंग है, अबकी बार नहीं बचेगा।

2 min read
Google source verification
पहले ज्वैलर्स से मांगी 30 लाख की फिरौती, बाद में दुकान पर आकर किया हवाई फायर

पहले ज्वैलर्स से मांगी 30 लाख की फिरौती, बाद में दुकान पर आकर किया हवाई फायर

सिंघाना कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित ज्वैलरी के शो-रूम पर किए गए हवाई फायर से दहशत फैल गई। इससे पहले आरोपियों ने ज्वैलर्स से व्हाट्सएप पर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। व्यापारी कैलाश सोनी ने बताया कि शाम को 5 बजे बाद आरोपियों ने उसके व्हाट्सएप पर मैसेज कर 30 लाख रुपए मांगे और कहा कि यह वार्निंग है, अबकी बार नहीं बचेगा। इसके थोड़ी देर बाद पुलिस थाने की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। उन्होंने पहले तो दुकान के आगे चक्कर लगाया। इसके बाद दूसरे चक्कर में शोरूम के बाहर बाइक को रोका। एक युवक बाइक पर बैठा रहा तथा दूसरे ने बाइक से उतर कर हवाई फायर किया। इसके बाद आरोपी पुलिस थाने की तरफ फरार हो गए। सोनी ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही किसी से कोई झगड़ा है। उसके साथ पहली बार इस तरह की घटना हुई है। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

पहले की रैकी, फिर किया फायर

आरोेपियों ने पहले ज्वैलर्स शोरूम के बाहर रैकी की। इसके बाद शोरूम के सामने आकर एक हवाई फायर कर पिस्टल को लहराते हुए फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस बाइक पर आरोपी आए थे उस बाइक पर आरोपियों ने एस गुर्जर लिख रखा था तथा आगे की नम्बर प्लेट को मोड़ रखा था।

एक घंटे में पकड़े गए आरोपी
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी श्यामसिंह ने जिलेभर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई। पचेरी कलां थानाधिकारी रणजीत सिंह को जैसे ही वारदात की सूचना मिली, उन्होंने भालोठ व पचेरीकलां थाने के आगे नाकाबंदी की। हरियाणा बॉर्डर के पास स्थित भालोठ गांव में थानाधिकारी खुद खड़े रहे। इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आए। थानाधिकारी ने व्हाट्सएप पर जो पुलिस विभाग से फोटो आई थी। उस फोटो से आरोपियों का मिलान किया तो आरोपियों के हूलिया व ड्रेस का मिलान हो गया। इसके बाद थानाधिकारी ने आरोपियों से मौके पर ही गहनता से पूछताछ की तो आरोपी टूट गए और वारदात करना स्वीकार किया। इस पर खेतड़ी के रोजड़ा निवासी रवि मेघवाल व हरकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया तथा एक बाल अपचारी को भी राउंडअप किया।

पपला गुर्जर के गांव जाने के फिराक में थे आरोपी

आरोपियों में से एक आरोपी की बहन की शादी पपला गुर्जर के गांव खरौली में हुई है। वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देकर डूमोली होते हुए पचेरी पहुंचे। इसके बाद हरियाणा बोर्डर के पास स्थित भालोठ होते हुए हरियाणा के खरौली जाना चाह रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पचेरी कलां थानाधिकारी रणजीत सिंह ने आरोपियों को भालोठ में नाकाबंदी के दौरान धर दबोचा।