18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Abusar Mela मटका दौड़ में संतोष प्रथम, ड्रेस में अनिता जीती

ग्रामीण हाट आबूसर में चल रहे शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले में विभिन्न दिवसों में परम्परागत ग्रामीण खेलकूद एवं आकर्षक प्रतियोगिताओं के साथ -साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे है। उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि इसी कडी में 12 जनवरी को सुबह 11 बजे से वॉलीवॉल प्रतियोगिता समैसिंग (पुरूष) आयोजित की जाएगी

less than 1 minute read
Google source verification
Abusar Mela मटका दौड़ में संतोष प्रथम,  ड्रेस में अनिता जीती

Abusar Mela मटका दौड़ में संतोष प्रथम, ड्रेस में अनिता जीती

Abusar Mela 2023
झुंझुनूं. आबूसर में चल रहे शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले में बुधवार सुबह खेलकूद व शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि डाॅ. सलाउदीन चोपदार फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित अन्तर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय झुंझुनूं, द्वितीय स्थान पर चावो वीरो बालिका महाविद्यालय बगड़ तथा तृतीय स्थान सेठ मोतीलाल बी.एड महाविद्यालय झुंझुनूं की बालिकाओं ने प्राप्त किया। विभाग के हनुमानप्रसाद जोशी ने बताया कि मेले को लेकर जोरदार उत्साह है।

----------------------

मटका दौड़प्रथम: सन्तोष आबुसरिया

द्वितीय: गीता (खेतड़ी)तृतीय: अनुराधा (अलसीसर)

पारम्परिक वेशभूषा

प्रथम: अनिता फ ोगाट

द्वितीय: सलमा

तृतीय: शारदा झाझडिय़ा

्र---------------------

12 के कार्यक्रम

ग्रामीण हाट आबूसर में चल रहे शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले में विभिन्न दिवसों में परम्परागत ग्रामीण खेलकूद एवं आकर्षक प्रतियोगिताओं के साथ -साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे है। उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि इसी कडी में 12 जनवरी को सुबह 11 बजे से वॉलीवॉल प्रतियोगिता समैसिंग (पुरूष) आयोजित की जाएगी तथा 12 जनवरी को शाम 5 बजे से जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबडेवाल यूनिवर्सिटी चूडैला के सौजन्य सेकवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिस का संचालन हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी करेंगे


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग