
क्यो पकड़ा गया पश्चिम बंगाल पुलिस का यह सब इंस्पेक्टर...
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते नवलगढ़ में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पश्चिम बंगाल के नेहेटी पुलिस थाने में नवलड़ी गांव के व्यक्ति के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले को रफा-दफा करने के एवज में रिश्वत ली। एसीबी के एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि शुक्रवार को नवलड़ी गांव के परिवादी मनीराम उर्फ मनोज नेे शिकायत की थी कि पश्चिम बंगाल के नेहेटी पुलिस थाने में उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज है। मामले को रफा-दफा करने की एवज में पश्चिम बंगाल पुलिस में सब इंस्पेक्टर स्वपन कुमार राय ने एक लाख रुपए मांगे और सौदा 60 हजार रुपए में तय हुआ है। इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया तो सही निकली। परिवादी के पास 50 हजार रुपए ही बन पाए। आरोपी ने परिवादी से 50 हजार रुपए लेकर नवलगढ़ तहसील के पास आने को कहा। परिवादी ने जैसे ही आरोपी स्वपन कुमार राय को 50 हजार रुपए दिए एसीबी की टीम ने उसे दबोचा लिया।
होटल में ली तलाशी
एसीबी की टीम ने नवलगढ़ के एक होटल में ठहरे आरोपी सब इंस्पेक्टर के कमरे की भी तलाशी ली है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
मामले में जांच अधिकारी है आरोपी सब इंस्पेक्टर
नेहेटी पुलिस थाने में नवलड़ी गांव केे व्यक्ति के खिलाफ कुछ समय पहले बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था। मामले में सब इंस्पेक्टर स्वपन कुमार राय को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। मामले की तफ्तीश करने नवलगढ़ आया था और एक होटल का कमरा किराए पर लेकर ठहरा हुआ था।
Published on:
16 Mar 2024 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
