Accident in Jhunjhunu, eight people died
उदयपुरवाटी. शाम को हादसे की सूचना मिलती है। तुरंत सभी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ अस्पताल में पहुंच जाते हैं। जैसे ही सायरन बजाती एम्बुलैंस अस्पताल में मरीजों को लेकर पहुंचती हर कोई मदद में जुट जाता है। कोई एक्सरे करवा रहा है तो मरहम पट्टी कर रहा है। कोई इंजेक्शन लगा रहा है तो कोई दवा दे रहा है। डॉक्टर व नर्सिंगकर्मियों के अलावा अनेक संगठनों के लोग भी अस्तपाल पहुंचे। निजी अस्पतालों के कार्मिक भी अस्पताल में मदद के लिए पहुंचे।
घायलों का प्राथमिक उपचार करवाने व सीकर रैफर करवाने के लिए एसडीएम रामसिंह राजावत, तहसीलदार गजेन्द्र सिंह, बीसीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश, पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी, दौलत सैनी, मुकेश भाया, कमल जीनगर, पार्षद अजय तसीड़, पार्षद गोविंद वाल्मीकि, दीपेन्द्र सिंह इन्द्रपुरा, संदीप जीनगर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी, राहुल असवाल, लालचंद सैनी नांगल सहित अन्य लोग मदद के लिए जुटे रहे। घायलों में एंबुलैंस, निजी वाहनों से सीकर रैफर किया गया। राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा भी अस्पताल पहुंचे और मृतकों को एक एक लाख रुपए देने की घोषणा। इस दौरान अस्पताल में सूचना मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव विजेन्द्र सिंह इन्द्रपुरा कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे।
जिला कलक्टर व एसपी पहुंचे
हादसे के बाद झुंझुनूं के जिला कलक्टर खुशाल यादव व एसपी म़दुल कच्छावा भी अस्पताल पहुंचे। कलक्टर ने एसडीएम रामसिंह राजावत से हादसे की जानकारी ली। सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता की ओर से घायलों व मृतकों के बारे में जानकारी दी गई। इस कलक्टर ने कहा हादसे का कारण क्या रहा। इसकी जांच करवाई जाएगी और घायलों को उचित उपचार व्यवस्था की गई है।
हादसे में मां बेटे की मौत
हादसे में मां बेटे दोनों की मौत हो गई। मृतका सुनीता अपने डेढ साल के बेटे शौर्य को साथ लेकर मनसा माता के गई थी। हादसे में दोनों मां बेटे की मौत हो गई। मृतका ससुराल उदयपुरवाटी में वार्ड तीन कुआं सिरसाहाला पर है। वह अपने पीहर राजीवपुरा गई हुई थी।