24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूंग व बाजरे की खरीद नहीं होने से किसान निराश

जिले के किसान समर्थन मूल्य पर मूंग, मूंगफली व बाजरा की खरीद का इंतजार कर रहे है। सूत्रों के अनुसार सरकारी खरीद एक नवम्बर से शुरू होगी। लेकिन अभी कई किसान मजबूरी में व्यापारियों को सस्ते दामो में उपज बेच रहे है। इधर अभी तक समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू के लिए पंजीयन भी नहीं किया जा रहा है। कृषि उपज मंडी में बाजरा, मूंग चंवला आदि की आवक शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification
मूंग व बाजरे की खरीद नहीं होने से किसान निराश

मूंग व बाजरे की खरीद नहीं होने से किसान निराश

भगवान सहाय यादव

झुंझुनूं, प्रकृति की मार ने अन्नदाता की कमर को पहले ही तोड़ दिया, अब राज की कुंभकरणी नींद किसानों के घावों को कुरेद रही है। किसानों की मूंग, मूंगफली व बाजरे की पकी पकाई मेहनत पर बारिश ने पहले ही दाग लगा दिया, लेकिन अब बची कुची उपज को सरकार समय पर नहीं खरीद रही है। ऐसे में किसान अपनी उपज को सेठ साहूकारों व व्यापारियों को औने पौने दामों में बेचने को मजबूर हो रहे हैं। जिले में समर्थन मूल्य पर नैफेड एजेन्सी राजफेड के माध्यम से खरीद करती है।


सरकारी खरीद का इंतजार


जिले के किसान समर्थन मूल्य पर मूंग, मूंगफली व बाजरा की खरीद का इंतजार कर रहे है। सूत्रों के अनुसार सरकारी खरीद एक नवम्बर से शुरू होगी। लेकिन अभी कई किसान मजबूरी में व्यापारियों को सस्ते दामो में उपज बेच रहे है। इधर अभी तक समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू के लिए पंजीयन भी नहीं किया जा रहा है। कृषि उपज मंडी में बाजरा, मूंग चंवला आदि की आवक शुरू हो गई है। व्यापारियों के अनुसार मंडी में डेढ से दो सौ ङ्क्षक्वटल मूंग व चंवला की प्रतिदिन आवक हो रही है। वहीं सौ ङ्क्षक्वटल के करीब बाजरा आ रहा है।


यह है समर्थन मूल्य


फसल समर्थन मूल्य
मूंग 7755
मूंगफली 5850
बाजरा 2350


सस्ते दामों में बेच रहे मूंग, बाजरा


खरीद शुरू नहीं होने से जिले के किसान सेठ साहूकारों तथा व्यापारियों को सस्ते दामों में मूंग, मूंगफली व बाजरा की उपज बेच रहे है। बाजार में मूंग छह हजार से 68 सौ रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल खरीदे जा रहे हैं। इसके चलते किसान को सीधे-सीधे 1000-1200 रुपए का घाटा हो रहा है। बाजरे की खरीद भी 18 सौ रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल की जा रही है। जबकि समर्थन मूल्य 2350 रुपए है। बाजार में चंवला 54 सौ से 64 सौ की रेट में किसानों से खरीदा जा रहा है।


इनका कहना है


समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद एक नवम्बर से शुरू की जाएगी। खरीद से पहले पंजीयन करवाना अनिवार्य है, लेकिन अभी तक पंजीयन की तिथि आई नहीं है। समर्थन मूल्य पर मूंग मूंगफली व बाजरे की खरीद होती है।
धर्मेन्द्र ङ्क्षसह, महाप्रबंधक, क्रय विक्रय सहकारी समिति झुंझुनूं

इनका कहना है

सरकारी खरीद राजफेड के माध्यम से किया जाता है। हम तो खरीद केन्द्र के लिए जगह उपलब्ध करवाते है। मौसम की वजह से अभी जिन्स आ भी कम ही रहे है।
महेन्द्र कुमार, सचिव कृषि उपज मंडी झुंझुनूं