
झुंझुनूं से चलेगी एक और ट्रेन, जानें टाइम टेबल
New Train Jhunjhunu
नवलगढ. भारतीय रेलवे ने क्षेत्र के रेल यात्रियों को जयपुर से लोहारू के लिए एक और रेलगाड़ी के रूप में नई सौगात दी है। शुक्रवार शाम को जारी उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर मुख्यालय के आदेशानुसार जयपुर से सीकर के बीच चलने वाली रेलगाड़ी को एक अगस्त से लोहारू तक बढ़ाया जाएगा। लोहारू से जयपुर के लिए यह रेलगाड़ी पहली बार 2 अगस्त को रवाना होगी। इस नई रेलगाड़ी के चलने से नवलगढ़, मुकुंदगढ़, नूआं, झुंझुनूं, रतनशहर, चिड़ावा, सूरजगढ़ आदि स्टेशनों से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को फायदा होगा।
सीकर के बाद झुंझुनूं जिले के स्टेशनों पर इस रेलगाड़ी का आने का समय--
गाड़ी नंबर 04853 सीकर से रात्रि 20.50 बजे रवाना होने के बाद
नवलगढ़- 21.17 बजे
बलवंतपुरा- 21.23 बजे
मुकुंदगढ़- 21.32 बजे
नूआं- 21.46 बजे
झुंझुनूं- 21.59 बजे
रतनशहर- 22.13 बजे
चिड़ावा- 22.29 बजे
सूरजगढ़- 22.42 बजे
------------------------------------
गाड़ी नंबर 04854 लोहारू से सुबह 4.10 बजे रवाना होने के बाद
सूरजगढ़ - 4.29 बजे
चिड़ावा- 4.42 बजे
रतनशहर- 4.58 बजे
झुंझुनूं- 5.13 बजे
नूआं- 5.26 बजे
मुकुंदगढ़- 5.41 बजे
बलवंतपुरा- 5.50 बजे
नवलगढ़- 5.58 बजे
(रेलगाड़ी का यह स्टेशनों से प्रस्थान का समय है।)
Published on:
29 Jul 2023 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
