
झुंझुनूं मेें कला उत्सव में विजेताओं का सम्मान करते अतिथि।
जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा झुंझुनूं की ओर से मंगलवार को अम्बेडकर भवन झुंझुनूं में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया।प्रभारी एपीसी राजबाला खींचड़ ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनूसुईया सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बालक -बालिकाओं ने कला की प्रस्तुति देकर पुरस्कार जीते। प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी रामचन्द्र यादव व मुकेश लाम्बा ने कला उत्सव का महत्व बताया।
यह बने विजेता
इस दौरान आयोजित संगीत गायन व शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में रिद्धि व सुमित जांगिड़ प्रथम रहे। संगीत गायन व पारम्परिक लोक संगीत में विजय राज व रवीन्द्र प्रथम रहे। संगीत वादन, अवनद्ध वाद्य में सपना व शक्ति सिंह तंवर प्रथम रहे। इसी प्रकार संगीत वादन, स्वर वाद्य में अंजली व निखिल सोनी प्रथम रहे। नृत्य व शास्त्रीय नृत्य में प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा नृत्य व पारम्परिक लोक नृत्य में भावना व हिंमाशु प्रथम रहे। दृष्य काल-द्वि आयामी में कोमल व अनीश कुमार प्रथम रहे। दृष्य काल-त्रि आयामी में विनिता जांगिड़ व प्रदीप प्रथम रहे। स्थानीय खिलौने एवं खेल में दीपिका कंवर व दलीप प्रथम रहे। नाटक एकल अभिनय में रितु व विक्की सैनी प्रथम रहे।
यह थे निर्णायक मण्डल में
इस उत्सव के निर्णायक मण्डल में एसीबीईओ अलसीसर सुनीता यादव, प्रधानाचार्य सुरभि गुप्ता, सुमन भड़िया, रेणु योगी, संगीता मिठारवाल, राजेन्द्र भाटी व रामनिवास महला शामिल थे। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता हरलाल सिंह, सुरेन्द्र श्योराण, मुद्दसर, नरेन्द्र सिंह, धर्मपाल सिंह मौजूद रहे। संचालन धर्मपाल सिंह ने किया।
Published on:
01 Nov 2023 01:07 pm

बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
