
एटीएम की जगह जेब में डाले 4 लाख 99 हजार
खेतड़ीनगर. बैंकों से लेकर एटीएम मशीनों में रुपए डालने वाली सीएमएस कंपनी ने अपने ही दो कर्मचारियों के खिलाफ गबन करने का मामला दर्ज करवाया है। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाने के सत्यवीर सिंह ने बताया कि सीएमएस कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर अनिल निवासी डालनवास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की हमारी कंपनी का ऑफिस सीकर में है। कंपनी सिंघाना, चिड़ावा, बुहाना, सूरजगढ़, पिलानी सहित 46 एटीएम में रुपए डालने का कार्य करती है। दो कर्मचारी विजय प्रकाश व अविनाश को रुपए डालने का कार्य दे रखा था। कंपनी के 10 जुलाई के रूटीन ऑडिट में सिंघाना एटीएम में चार लाख 99 हजार रुपए कम पाए गए। जब उनसे पूछा गया तो संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाए। उन्होंने कंपनी के वैश्विक संबंधों की आड़ में कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शादी में गए थे घर सदस्य, पीछे से नकदी व गहने चोरी
सुलताना.कस्बे की बाइपास रोड पर वार्ड 17 के सूने मकान में घुसे चोरों ने नकदी समेत सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। वारदात के समय घर के सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे। पीछे से चोरों ने ताले तोड़कर वारदात की। जानकारी के अनुसार वार्डवासी मनोज सोनी अपनी पत्नी के साथ 11 जुलाई को ससुराल तारानगर में शादी में शिरकत करने के लिए गए थे। पीछे से मकानों पर ताले लटके हुए थे। पीडि़त सोनी गुरुवार दोपहर घर पहुंचे और घर को संभाला। जहां अंदर के गेट का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने कमरों में जाकर देखा अलमारियों के ताले टूटे हुए थे तथा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने अलमारी में रखी नकदी और जेवर संभाले तो गायब मिले। पीडि़त सोनी ने बताया कि चोरों ने घर से 50 हजार रुपए नकद, आधा किलो चांदी के जेवर, चांदी की मूर्ति, तीन गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। उधर, चोरी की सूचना पर चौकी प्रभारी राजेश जांगिड़ मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
दीवार फांदकर आए थे चोर-
घर के मुख्य गेट पर लगा ताला सलामत मिला। ऐसे में माना जा रहा है कि चोर दीवार फांदकर घर में घुसे थे। चोरों ने घर में पानी पीया। वहीं अंदर रखी चारपाई भी बाहर चौक में मिली। ऐसे में माना जा रहा है कि चोरों ने घर में रुककर आराम भी किया। मौके पर गुटखे के पाऊच भी मिले हैं। जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया।
16 साल बाद हत्थे चढ़ा चोरी का आरोपी
चनाना.चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो कि 16 साल से फरार चल रहा था। ऐसे में आरोपी के खिलाफ स्थाई वारंट भी जारी हो चुका था। चौकी प्रभारी पतराम यादव ने बताया कि भूदोली (नीमकाथाना) निवासी सुमेर सिंह चोरी के मामले में 16 साल से फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम में कांस्टेबल रामसिंह घूमरिया, सहीराम आदि भी शामिल थे।
Published on:
16 Jul 2021 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
