
मलसीसर.
राजस्थान में दुष्कर्मी बाबा आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने का मामला गूंज रहा है। इस बीच एक और बाबा से जुड़ी खबर सामने आई है। इस बाबा को थूक वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है। नाम है बाबा इस्पाक खान। ये राजस्थान के झुंझुनूं जिले की मलसीसर उपखण्ड के गांव जाबासर का रहने वाला है।
इस्पाक खान को बहरोड़ से किया गिरफ्तार
मलसीसर उपखण्ड के जाबासर गांव के थूक वाले कथित बाबा इस्पाक खान को बहरोड़ पुलिस ने जल थैरेपी करते गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की, मगर पुलिस के जवानों ने उसे धर दबोचा।
सूत्रों के अनुसार इस्पाक खान अपने आप को बाबा कहते हुए थूक कर व जल थैरेपी से किसी भी बीमारी का इलाज करने का दावा करता था। बहरोड़ में भी इलाज के लिए उसने पहले पम्पलेट छपवाए थे। जिसके जरिए किसी भी बीमारी का ईलाज करने का दावा किया था।
लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे थाने ले आई। जांच में पीडि़त पर थूककर व पानी में थूक डालकर इलाज करने वाले कथित इस्पाक बाबा के पास किसी प्रकार का कोई चिकित्सकीय डिग्री या डिप्लोमा नहीं मिला। जिससे वह लोगों का इलाज कर सके।
महिलाओं को गाना गवाने के बाद कर रहा था इलाज
बहरोड़ की एक धर्मशाला में यह कथित बाबा से ईलाज के लिए काफी संख्या में महिलाएं आई हुई थी। जहां पर इस्पाक खान इन्हें उूर्दू में कोई गाना गवा रहा था। वह उपचार के लिए आई महिलाओं को पहले उर्दू में गाना गवाता और फिर उसके बाद उनके ऊपर एक बोतल से पानी और दवा का फव्वारा देकर छिड़काव करता। इसे उसने जल थैरेपी का नाम दे रखा था।
पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
बहरोड़ में पकड़ा गया इस्पाक खान इससे पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। जिसमें इसी तरह के मामले में छह माह की जेल काट चुका है।
Published on:
26 Apr 2018 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
