
राजस्थान के झुंझुनूं शहर में तैयार होंगे बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
Badminton Academy Jhunjhunu
देभभर में वॉलीबाल के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के झुंझुनूं जिले में अब बैडमिंटन के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे। यहां खिलाड़ियों को विशेषज्ञ कोच ट्रेनिंग देंगे। देशभर के प्रसिद्ध खिलाड़ी भी यहां अब ट्रेनिंग लेने और देने आएंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण ( साई ) ने केन्द्र सरकार की खेलो इंडिया स्कीम के तहत खेलो इंडिया मान्य रेजिडेंशियल बैडमिंटन एकेडमी को सम्बद्धता प्रदान की है।
जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष दिलीप मोदी ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स तथा स्पोर्ट्स अथॉरिटी इंडिया ( साई ) ने खेलो इंडिया स्कीम के तहत झुंझुनूं एकेडमी को बैडमिंटन एकेडमी की सम्बद्धता दी है। स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने बताया कि बैडमिंटन की आवासीय एकेडमी होगी जिसमें सभी गर्ल्स एंव बॉयज (खिलाड़ी) के लिए टेलेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम होंगे।
ऐसे मिलेगा प्रवेश
यहां साई की ओर से निर्धारित टूर्नामेंटों के विजेता एवं उपविजेताओं को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने बताया कि साई के गांधी नगर (गुजरात) रीजनल सेन्टर, साई के मुख्य केन्द्र दिल्ली व राजस्थान केन्द्रीय विद्यालय के अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद सर्वाधिक अंक मिलने पर यह सम्बद्धता दी है। इसके बाद साई और झुंझुनूं एकेडमी के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। सरोज सिंह ने बताया कि अब बैडमिंटन की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि बड़े शहर वाले झुंझुनूं आएंगे। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी आने पर माहौल पहले से बेहतर होगा।
Published on:
16 Jul 2023 12:40 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
