23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए रूप में नजर आएगा बंधे का बालाजी मंदिर

इसके अलावा फिसलन पट्टी, बैलेंस झूला, चेन वाले झूले आदि लगाए गए हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मंदिर में प्रवेश द्वार के निकट आरओ पानी की प्याऊ तैयार की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
नए रूप में नजर आएगा बंधे का बालाजी मंदिर

नए रूप में नजर आएगा बंधे का बालाजी मंदिर

गर्भगृह की परिक्रमा हुई सिंदूरी, शिखरबंद रहेगा रोशन
Bandhe ka balaji mandir jhunjhunu

झुंझुनूं. हनुमान जयंती पर बंधे का बालाजी मंदिर अब नए रूप में नजर आएगा। मंदिर ट्रस्ट के नरेशचंद्र गाडिया ने बताया कि शिखरबंद को इस बार दक्षिण भारत की तर्ज पर रंगीन और आकर्षक बनाया गया है। गर्भगृह की परिक्रमा को भी सिंदूरी कलर से नया रूप दिया गया है। मंदिर परिसर में पांच पार्क बनाए गए हैं। पार्क में लाइटिंग वाला फाउंटेन लगाया गया है। Bandhe ka balaji mandirवहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क में झूले लगाए गए हैं। इसके अलावा फिसलन पट्टी, बैलेंस झूला, चेन वाले झूले आदि लगाए गए हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मंदिर में प्रवेश द्वार के निकट आरओ पानी की प्याऊ तैयार की गई है। निगरानी रखने के लिए पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरों की जद में लिया गया है। हनुमान जयंती पर यहां विशेष कार्यक्रम होंगे। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है।