13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनूं के बीडीके में बनेगा नया अस्पताल

मेडिकल अस्पताल का निर्माण कार्य अप्रेल 2024 तक पूरा होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार बीडीके अस्पताल परिसर में बनने वाला मेडिकल अस्पताल जी प्लस थ्री होगा। वर्तमान में अस्पताल के बेसमेंट का कार्य चल रहा है। तीन मंजिला होने के साथ-साथ इसमें ऑपरेशन थिएटर काम्पलेक्स होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
झुंझुनूं के बीडीके में बनेगा नया अस्पताल

झुंझुनूं के बीडीके में बनेगा नया अस्पताल

Bdk hospital Jhunjhunu


झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं जिला मुख्यायल के बीडीके अस्पताल में नया अस्पताल भवन बनेगा। इसका कार्य शुरू हो गया है। मेडिकल अस्पताल का निर्माण कार्य अप्रेल 2024 तक पूरा होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार बीडीके अस्पताल परिसर में बनने वाला मेडिकल अस्पताल जी प्लस थ्री होगा। वर्तमान में अस्पताल के बेसमेंट का कार्य चल रहा है। तीन मंजिला होने के साथ-साथ इसमें ऑपरेशन थिएटर काम्पलेक्स होगा। इस काम्पलेक्स में पांच मॉडयूलर ओटी बनेंगे। अस्पताल में एक रैम्प व दो लिफ्ट होंगी। ओपीडी व आइपीडी के साथ-साथ आइसीयू, सेंटर लैब समेत 270 बेड होंगे। पहले की तरह अस्पताल के दो मुख्य दरवाजे होंगे। एक दरवाजा पहले वाले स्थान पर खोला जाएगा। जबकि दूसरा दरवाजा डिपो के सामने वाले वाले स्थान पर होगा।

84.50 करोड़ की लागत से बनेगा

बीडीके Bdk hospital परिसर में वर्तमान में बेसमेंट का कार्य चल रहा है। अस्पताल के निर्माण पर 84 करोड 50 लाख रुपए की लागत आएगी। अस्पताल निर्माण का पूरा कार्य अप्रेल 2024 में पूरे करने के दावे किए जा रहे हैं। गौरतलब रहे कि अस्पताल के निर्माण के चलते मरीजों को परेशानी भी हो रही है। अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को परेशानी नहीं हो इसके लिए वाहनों परिसर में ना लाने की हिदायत दी है।

इनका कहना है
बीडीके परिसर में जी प्लस थ्री मेडिकल अस्पताल का निर्माण चल रहा है। आधुनीक सुविधायुक्त बन रहे इस अस्पताल का पूरा निर्माण कार्य अप्रेल 2024 में पूरा हो जाएगा। -डॉ. कमलेश झाझडिय़ा, पीएमओ बीडीके अस्पताल (झुंझुनूं)