
खतरनाक है भिर्र गांव का बिंदर
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बुहाना. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बुहाना
थाना क्षेत्र का वीरेन्द्र उर्फ बिंदर कई मामलों में आरोपी है। पुलिस उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित कर चुकी।
छह जून को रात संतरी को धक्का देकर फरार होने के बाद पुलिस उसे हरियाणा में ढूंढ रही है लेकिन उसका तथा उसके साथी संजय कुमार उर्फ प्रदीप कुमार का सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बुहाना निवासी रामङ्क्षसह के साथ मारपीट करने के आरोप में भिर्र निवासी संजय कुमार उर्फ प्रदीप कुमार को चार जून तथा हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र उर्फ बिंदर को पांच जून को गिरफ्तार किया था। दोनों को कोर्ट में पेश करके मंगलवार तक रिमांड पर लिया गया था। हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र उर्फ बिंदर व संजय कुमार उर्फ प्रदीप कुमार ने रात को तैनात संतरी विजय कुमार गुर्जर को लघुशंका जाने की बात कही।
इस पर संतरी ने हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र को हवालात से बाहर निकाला तो उसने संतरी के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी। दोनों आरोपी मौका पाकर थाने से फरार हो गए। संतरी ने सहकर्मियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने रात्रि को नाकाबंदी कराके कस्बे सहित सघन बणी में तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के एक दर्जन साथियों से भी पूछताछ की है।
भिर्र का है ङ्क्षबदर
बुहाना पुलिस के अनुसार भिर्र गांव का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र उर्फ बिंदर पर करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। मुकदमे मारपीट, फायङ्क्षरग, शराब तस्करी सहित अन्य मामलों के दर्ज हैं। दूसरे आरोपी संजय कुमार उर्फ प्रदीप कुमार पर भी मामले दर्ज हैं।
दोनों पर केस दर्ज :
भिर्र निवासी हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र उर्फ बिंदर एवं उसके साथी संजय कुमार उर्फ प्रदीप कुमार के खिलाफ पुलिसकर्मी से धक्कामुक्की करके हवालात से भागने के आरोप में पुलिस थाना में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा हैडकांस्टेबल रामलाल ने दर्ज कराया है।
पचेरी कलां रोड़ की तरफ भागे
आरोपी वीरेन्द्र व उसका साथी थाना के मुख्य द्वार से बाहर निकले। मुख्य द्वार रात को भी खुला रहता है। इसके बाद दोनों आरोपी पचेरीकलां मोड़ की तरफ भागे बताए जा रहे हैं। पचेरीकलां मोड़ के पास से पहले से तैयार खड़े वाहने से आरोपी भागने में कामयाब हुए हैं। पुलिस को संदेह है कि आरोपी पड़ौसी राज्य हरियाणा में घुस गए।
थाना में नहीं लगे है कैमरे
बुहाना थाना में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण पुलिस को अब बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना पड़ रहा है। रात की घटना होने के कारण सीसीटीवी कैमरों में भी कुछ साफ नजर नहीं आ रहा है।
पुलिसकर्मी विजय कुमार गुर्जर निलम्बित
पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने राजकार्य में उदासीनता बरतने पर बुहाना पुलिस थाना में कार्यरत पुलिसकर्मी विजय कुमार गुर्जर को निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में पुलिसकर्मी का मुख्यालय पुलिस लाइन झुंझुनूं रहेगा। निलम्बन आदेश मंगलवार को जारी किए गए है।
Published on:
09 Jun 2022 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
