
झुंझुनूं. संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 की रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है। इसमें उदयपुरवाटी क्षेत्र के गांव गढ़ला कला की रहने वाली कुमारी अंशु का भी चयन हुआ है। अंशु गांव में रहकर ही दो साल से सिविल सेवा की तैयारी कर रही थी। पहली बार में उसका चयन नहीं हुआ तो हिम्मत नहीं हारी, बल्कि गलतियों से सीखते हुए पहले से ज्यादा तैयारी की। अंशु हर दिन गांव में ही औसत दस घंटे पढ़ाई करती थी। उसने दसवीं की परीक्षा सीबीएसीई से गुढ़ागौड़जी से उत्तीर्ण की। फिर ग्यारहवीं व बारहवीं की पढाई साइंस मैथ के साथ सीकर से की। जेईई की तैयारी की, लेकिन फिर उसने कला संकाय लेकर जयपुर से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। बीए करने के बाद घर पर तैयारी शुरू कर दी। अंशु ने बताया कि उसका सपना बचपन से ही सिविल सेवा में जाने का रहा है।
यह भी पढ़ें : 10 वीं की छात्रा ने मां के लिए बनाया ऐसा यंत्र कि जिला कलक्टर करेंगे सम्मानित और बाल वैज्ञानिक बनकर जाएगी जापान
माता-पिता किसान
अंशु की बहन सुजाता ने बताया कि पिता मनफूल सिंह और मां संतोष देवी किसान हैं। माता-पिता ने तीनों भाई बहनों की शिक्षा पर खूब जोर दिया। सुजाता खुद बेंगलुरु में इंजीनियर है, जबकि छोटा भाई लव आठवीं कक्षा में पढाई कर रहा है। अंशु की सफलता पर घर में दिवाली से पहले ही खुशियों के पटाखे छूटे और मिठाई बांटकर सफलता का इजहार किया।
Published on:
03 Nov 2023 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
