27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: UPSC की रिज़र्व लिस्ट जारी होते ही इस किसान के घर मनने लगी दिवाली

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 की रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है। इसमें उदयपुरवाटी क्षेत्र के गांव गढ़ला कला की रहने वाली कुमारी अंशु का भी चयन हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
anshu

झुंझुनूं. संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 की रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है। इसमें उदयपुरवाटी क्षेत्र के गांव गढ़ला कला की रहने वाली कुमारी अंशु का भी चयन हुआ है। अंशु गांव में रहकर ही दो साल से सिविल सेवा की तैयारी कर रही थी। पहली बार में उसका चयन नहीं हुआ तो हिम्मत नहीं हारी, बल्कि गलतियों से सीखते हुए पहले से ज्यादा तैयारी की। अंशु हर दिन गांव में ही औसत दस घंटे पढ़ाई करती थी। उसने दसवीं की परीक्षा सीबीएसीई से गुढ़ागौड़जी से उत्तीर्ण की। फिर ग्यारहवीं व बारहवीं की पढाई साइंस मैथ के साथ सीकर से की। जेईई की तैयारी की, लेकिन फिर उसने कला संकाय लेकर जयपुर से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। बीए करने के बाद घर पर तैयारी शुरू कर दी। अंशु ने बताया कि उसका सपना बचपन से ही सिविल सेवा में जाने का रहा है।

यह भी पढ़ें : 10 वीं की छात्रा ने मां के लिए बनाया ऐसा यंत्र कि जिला कलक्टर करेंगे सम्मानित और बाल वैज्ञानिक बनकर जाएगी जापान


माता-पिता किसान
अंशु की बहन सुजाता ने बताया कि पिता मनफूल सिंह और मां संतोष देवी किसान हैं। माता-पिता ने तीनों भाई बहनों की शिक्षा पर खूब जोर दिया। सुजाता खुद बेंगलुरु में इंजीनियर है, जबकि छोटा भाई लव आठवीं कक्षा में पढाई कर रहा है। अंशु की सफलता पर घर में दिवाली से पहले ही खुशियों के पटाखे छूटे और मिठाई बांटकर सफलता का इजहार किया।

यह भी पढ़ें : तांगे वाले की बेटी बोलकर उड़ाते थे मजाक, अब दुनिया में कायम की मिसाल


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग