RPSC First Grade Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा में पहले दिन एक परीक्षा केंद्र पर समय से पहले ओएमआर शीट भरवाने का मामला सामने आया है।
झुंझुनूं। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा में सोमवार को पहले दिन सीतसर स्थित टैगोर स्कूल के परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से पहले ओएमआर शीट भरवाने का मामला सामने आया है। जिला कलक्टर ने इस प्रकरण में एक सुपरवाइजर व दो वीक्षकों को निलम्बित कर दिया है। परीक्षा का आधिकारिक समय सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक तय था।
परीक्षा देने आए छात्र विजेंद्र खेदड़ व अन्य ने बताया कि उन्हें परीक्षा केंद्र पर सुबह 11 बजे कह दिया कि टाइम पूरा हो गया। केवल दस मिनट का समय शेष है, तुरंत ओएमआर शीट का पांचवां विकल्प भर दो। इस जल्दबाजी में कई छात्र प्रश्न ठीक से पढ़ नहीं पाए और कई ने गलत उत्तर भर दिए। उसके बाद परीक्षार्थियों को करीब आधे घंटे तक ऐसे ही बिठाकर रखा गया। जबकि तय समय साढ़े ग्यारह बजे का था। परीक्षार्थियों ने बताया कि हाथ पर घड़ी बांधना मना है। परीक्षा केंद्र पर दीवार घड़ी भी नहीं थी। ऐसे में समय नहीं देख सके। वीक्षकों पर भरोसा कर लिया, जिससे वे पेपर सही हल नहीं कर सके।
छात्रों ने कहा प्रशासन शिक्षकों पर केवल निलम्बन की कार्रवाई करेगा। इससे उनको कोई खास सबक नहीं मिलेगा। हम कई साल से व्याख्याता बनने का सपना देख रहे थे, हमारा क्या होगा। हमारे सपने अब कौन पूरे करेगा? अब पता नहीं दुबारा व्याख्याता की भर्ती कब निकले?
घटना की सूचना मिलते ही झुंझुनूं उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव मौके पर पहुंचे। उनके पहुंचने के बाद छात्रों ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई। एसडीएम ने बताया कि छात्रों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनसे सुबह 11 बजे ही ओएमआर शीट भरवा दी गई थी। करीब आधे घंटे ऐसे ही बैठाया रखा गया। एसडीएम ने कहा कि छात्रों ने लिखित शिकायत लेकर एडीएम अजय कुमार आर्य को अग्रेषित कर दी है। आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मनीषा, व्याख्याता: जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल देवगांव में कार्यरत व्याख्याता मनीषा को सीतसर में सुपरवाइजर नियुक्त किया गया था। परीक्षा में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण मनीषा को निलम्बित कर दिया गया है। उसका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रहेगा।
दिनेश कुमार सैनी, प्रबोधक: राजकीय प्राथमिक स्कूल घोरानी जोहडी में कार्यरत प्रबोधक लेवल एक दिनेश कुमार सैनी को सीतसर के केन्द्र पर अभिजागर नियुक्त किया था। गंभीर लापरवाही बरतने पर निलम्बित कर दिया गया है। उसका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रहेगा।
अनिता जांगिड़, वरिष्ठ अध्यापक: राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल मोहल्ला नायकान झुंझुनूं में वरिष्ठ अध्यापक अनिता जांगिड़ को अभिजागर नियुक्त किया था। लापरवाही बरतने पर उसे निलम्बित कर दिया है। निलम्बन काल के दौरान उसका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रहेगा।
मामले में तीन को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में राजस्थान लोक सेवा आयोग को रिपोर्ट भेजकर मार्गदर्शन मांगा जाएगा।
-अजय कुमार आर्य, अतिरिक्त जिला कलक्टर