25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसात के बाद आप भी देखें खूबसूरत नजारा

रिमझिम बारिश से मनसा माता,जहाज,मणकसास, खोह ,मावता के पहाड़ों में हरियाली छाई। बारिश के साथ ही पहाड़ों की हरियाली देखने के लिए पर्यटक आने लगे। बारिश से खरीफ की अगेती फसलों को अमृत मिला। वहीं पहाड़ों में हरियाली छाने लगी है। उदयपुरवाटी व खेतड़ी क्षेत्र में सबसे ज्यादा बरसात हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
बरसात के बाद आप भी देखें खूबसूरत नजारा

बरसात के बाद आप भी देखें खूबसूरत नजारा

Rain In Jhunjhunu


झुंझुनूं. जिले में सोमवार को भी बिपरजॉय Biporjoy Cyclone Update का असर रहा। बीते चौबीस घंटों में झुंझुनूं शहर में जहां नाम मात्र की बरसात हुई, दिनभर बादल छाए रहे, वहीं पहाड़ी वाले क्षेत्र उदयपुरवाटी में सबसे ज्यादा 26 एमएम बरसात दर्ज की गई। दिनभर उमस के कारण लोग परेशान रहे। पिलानी में अधिकतम तापमान 35.07 व न्यूनतम तापमान26.05 डिग्री दर्ज किया गया। पचलंगी @ पत्रिका. लगातार हो रही रिमझिम बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली। वहीं मौसम सुहाना हुआ। सोमवार को भी रिमझिम बारिश हुई। रिमझिम बारिश से मनसा माता,जहाज,मणकसास, खोह ,मावता के पहाड़ों में हरियाली छाई। बारिश के साथ ही पहाड़ों की हरियाली देखने के लिए पर्यटक आने लगे। बारिश से खरीफ की अगेती फसलों को अमृत मिला। वहीं पहाड़ों में हरियाली छाने लगी है। उदयपुरवाटी व खेतड़ी क्षेत्र में सबसे ज्यादा बरसात हो रही है।

शहर बरसात एमएम में

उदयपुरवाटी 26

गुढ़ागौडज़ी 10

नवलगढ़ 08

खेतड़ी 07

बुहाना 02

झुंझुनूं 01

(सोमवार सुबह 8 बजे तक )