8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनूं में एक जगह ऐसी, जहां मन से पढ़ाई कर ली तो नौकरी पक्की

देश के बोर्ड टॉपर्स की पहली पसंद अभी भी बिट्स पिलानी है।

2 min read
Google source verification
झुंझुनूं में एक जगह ऐसी, जहां मन से पढ़ाई कर ली तो नौकरी पक्की

झुंझुनूं में एक जगह ऐसी, जहां मन से पढ़ाई कर ली तो नौकरी पक्की


पिलानी. देश में जब टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों की बात आती है तो बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स)पिलानी का नाम सबसे पहले आता है। देश के बोर्ड टॉपर्स की पहली पसंद अभी
भी बिट्स पिलानी है। यहां यहां मन, ईमानदारी व पूरी मेहनत से पढ़ाई करने का मतलब है कि नौकरी पक्की लगेगी। वह भी बड़े पैकेज वाली। देश के प्रसिद्ध उद्योगपति घनश्याम दास बिड्ला द्वारा स्थापित यह संस्थान देश को हर वर्ष नए इंजीनियर दे रहा है। साथ ही यहां नए शोध भी हो रहे हैं। स्व वित्त पोषित बिट्स का नाम आज अपने बेहतर शिक्षा प्रबंधन के चलते विश्व में रोशन हो रहा है।

bits pilani story jhunjhunu

यह कोर्स
बिट्स में बीई, एमई, फार्मेंसी, पीएचडी, बीटेक, एमटेक व एमबीए सहित अनेक प्रकार के उच्च स्तर के कोर्स करवाए जा रहे हैं। यहां पर प्रवेश के लिए प्रत्येक वर्ष ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाती है।

-------------------------------
आंकडों में बिट्स
-1929 में निजी कॉलेज के रूप में स्थापित
-1964 में यही कॉलेज बिट्स बना
-328 एकड़ में कैम्पस
-4 हजार से ज्यादा कुल विद्यार्थी
-4 कैम्पस, पिलानी, हैदाराबाद, गोवा और दुबई
--------------------------
एक करोड़ तक का पैकेज
यहां के विद्यार्थियों को एक करोड़ रुपए वार्षिक तक पैकेज मिल चुका। इसके अलावा औसत पैकैज करीब 25 लाख रुपए बताया जा रहा है। फूड चेन कम्पनी स्वीगी के निदेशक भी बिट्स में ही पढ़े हुए हैं। गूगल कम्पनी यहां के विद्यार्थियों को एक करोड़ रुपए से ज्यादा का वार्षिक का पैकेज ऑफर कर चुकी।
-----------------------

bits pilani

अमेरिका में बनाई खुद की कम्पनी
प्रशांत पलकुर्थी व अनुराधा ने करीब चालीस वर्ष पहले सत्र 1978 से 83 के बीच एमएससी (गणित) की डिग्री ली। प्रशांत व अनुराधा अभी अमेरीका में रहते हैं। वे मूलरूप से आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं। प्रशांत युनाइटेड बेस रिफलेक्स सिस्टम कम्पनी के संस्थापक सीइओ हैं। उनकी पत्नी अनुराधा वहीं जुजु प्रॉडक्शन की संस्थापक है। अनुराधा प्रोफेशनल गायिका एवं रेडियो पर्सनेल्टी भी है। दोनों ने पिछले वर्ष गुरू दक्षिणा में बिट्स को सात करोड़ रुपए दिए थे।
--------------------------
सिविल सेवा परीक्षा में देश का टॉपर बिट्स से

सिविल सेवा परीक्षा 2017 में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनुदीप दुरिशेट्टी ने वर्ष 2011 में बिट्स से इलक्ट्रोनिक्स एण्ड ईलक्ट्रीकल इंजीनियरिंग से बी टेक किया था। अनुदीप मूल रूप से तेलंगाना के रहने वाले हैं।
-------------------

bits
पलाश धाकड़
उदयपुरवर निवासी पलाश धाकड़ का माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के विश्व स्तरीय विकास सम्मेलन माइक्रोॉफ्ट बिल्ड-2018 के लिए चयन। इसमें विश्व से मात्र 35 विद्यार्थियों का चयन हुआ। इसमें भारत के मात्र दो छात्र, इनमें से एक बिट्स में पढ़ा हुआ पलाश भी शामिल। ।
--------------------------
टॉपर्स की पहली पसंद
देश के जितने भी शिक्षा बोर्ड हैं, उनके बारहवीं गणित के टॉपर्स की पहली पसंद अभी भी बिट्स पिलानी है। हर वर्ष एक दर्जन से ज्यादा बोर्ड के टॉपर्स पिलानी में पढ़ाई करने आते हैं। यह सिलसिला कई वर्षों से चल रहा है।

कंटेंट-उत्पल शर्मा
------------------