12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी की कार का एक्सीडेंट, जयपुर से सीकर जाते वक्त हुआ हादसा

BJP Arun Chaturvedi Car Accident : जयपुर से कार हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
_arun_chaturvedi_car_accident_.jpg

BJP Arun Chaturvedi Car Accident : पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। वे जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए जयपुर से सीकर जा रहे थे। हादसे का कारण रास्ते में जानवर आना बताया जा रहा है। हादसा झुंझुनूं के पास हुआ। राहत की बात यह है कि अरुण चतुर्वेदी समेत सभी कार सवार सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी जयपुर से सीकर जा रहे थे। इस दौरान ढोढ़सर व रींगस के बीच चतुर्वेदी की गाड़ी के सामने गाय आ जाने के कारण गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।


जानकारी के मुताबिक, चतुर्वेदी को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। वहीं सीकर भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि अरूण चतुर्वेदी अपने साथ चल रहे अन्य साथियों के साथ वाहन में सीकर के लिए रवाना हो गए। वे लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को शहर के एक रिसोर्ट में भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे।


गौरतलब है कि, पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ( Manvendra Singh) उनके बेटे और पत्नी का कार अलवर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पूर्व सांसद की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई थी और पूर्व सांसद, उनका बेटा हमीर तथा चालक नरेंद्र घायल हो गए थे। हादसा अलवर के समीप मुंबई एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से जयपुर आने के दौरान हुआ था।

यह भी पढ़ें : उदयपुर में दर्दनाक हादसा...खेलते समय मासूम जिंदा जला, 5 साल का भाई भी झुलसा