18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: राजस्थान में भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका, इस सांसद ने दिए बगावत के संकेत

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रदेश की 16 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित करने के बाद सियासी माहौल गर्माया हुआ है। दो दिन बाद ही यह निर्णय किया जाएगा कि संतोष अहलावत निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी या नहीं।

less than 1 minute read
Google source verification
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रदेश की 16 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित करने के बाद सियासी माहौल गर्माया हुआ है। दो दिन बाद ही यह निर्णय किया जाएगा कि संतोष अहलावत निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी या नहीं।

बड़ी खबर : राजस्थान में भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका, इस सांसद ने दिए बगावत के संकेत

झुंझुनूं।
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रदेश की 16 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित करने के बाद सियासी माहौल गर्माया हुआ है। झुंझुनूं से प्रदेश की एकमात्र महिला सांसद संतोष अहलावत का टिकट कटने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिख रही है। इसको लेकर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की सूरजगढ़ में सांसद संतोष अहलावत के निवास पर बैठक हुई। जिसमें नाराज कार्यकर्ताओं ने दो दिन में संतोष अहलावत को टिकट देने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि अगर अहलावत को टिकट नहीं दिया गया तो कार्यकर्ता पार्टी के पक्ष में कार्य नहीं करेंगे। दो दिन बाद ही यह निर्णय किया जाएगा कि संतोष अहलावत निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी या नहीं। बैठक में उदयपुरवाटी से पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, सभापति सुदेश अहलावत समेत कई ग्राम पंचायतों के सरपंच समेत कार्यकर्ता मौजूद हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने राजस्थान की 25 में से 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जार की है। जिसमें पार्टी ने झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत का टिकट काटकर मंडावा से विधायक नरेंद्र खींचल पर भरोसा जताया है। बता दें कि संतोष अहलावत सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 2013 में विधायक रह चुकी हैं।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग