12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरों की गुगली पर बोल्ड पुलिस

लाकडाउन हटते ही चोरी की वारदात एकाएक बढ़ती ही चली गई। चोरियों का शुरू हुआ यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक-एक रात में कई-कई चोरियां होने लगी हैं। परंतु चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आने से रात के समय पुलिस गश्ती पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
चोरों की गुगली पर बोल्ड पुलिस

चोरों की गुगली पर बोल्ड पुलिस

झुंझुनूं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लॉकडाउन के चलते जिले में अपराधों के ग्राफ में गिरावट आई। परंतु लाकडाउन हटते ही चोरी की वारदात एकाएक बढ़ती ही चली गई। चोरियों का शुरू हुआ यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक-एक रात में कई-कई चोरियां होने लगी हैं। परंतु चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आने से रात के समय पुलिस गश्ती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जुलाई और आठ अगस्त तक के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो झुंझुनूं शहर, उदयपुरवाटी, नवलगढ़, मुकुंदगढ़, मलसीसर, बिसाऊ, चिड़ावा आदि स्थानों पर चोरियां ज्यादा हुई हैं। जुलाई और आठ अगस्त तक झुंझुनूं शहर में एक दर्जन से अधिक चोरियों को अंजाम दिया जा चुका है। परंतु इनमें खुलासा एक भी चोरी का नहीं हुआ। कोतवाली पुलिस का कहना है कि चोरियों की 13 वारदातें हुई हैं। जबकि छोटी-मोटी चोरियां हुई हैं, वे अलग हैं। इसके अलावा सदर थानाक्षेत्र में तीन-चार चोरियों की वारदातें बताई जा रही हैं।

जिले में चोरी की घटनाओं पर एक नजर
-सिंघाना में पूर्व पंचायत समिति सदस्य के घर दस लाख के गहने वा साढ़े तीन लाख नकदी चोरी कर ले गए। इस मामले में छह आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है।
-मलसीसर कस्बे के विकास नगर में इंद्रचंद सैनी के घर की छत से घुसे और लगातार आठ घरों में चोरियों को अंजाम दिया गया।
-मुकुंदगढ में कोनोरिया अस्पताल के निकट चोरी
-उदयपुरवाटी में शादी में गए शकील के परिवार में एक लाख नकद व ढाई लाख के जेवरात चोरी
-रामपुरा गांव में विजेंद्र, सुरेंद्र व विनोद भार्गव के घर दास लाख रुपए के जेवरात चोरी
-बालाजी पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर तीन दुकानों के ताले तोड़े गए
-सुलताना गांव में मनोज सोनी के घर 50 हजार नकद, सोने-चांदी के जेवरात चोरी
-नवलगढ़ के वार्ड 37 में पौने पांच लाख रुपए की चोरी

झुंझुनूं शहर में चोरियों पर एक नजर
-झुंझुनूं शहर में रीको स्थित शास्त्री नगर में गिलों की ढाणी निवासी फौजी कैलाश के घर चोर घुसे और नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। फौजी कैलाश दिल्ली गया हुआ था।
-झुंझुनूं शहर मोदियों की जाव स्थित सूरज निवासी सौंथली के घर 35 हजार नकद, मंगलसूत्र, पाजेब की दो जोडिय़ा चोरी
झुंझुनूं शहर के वार्ड 53 स्थित राणी सती मंदिर नयाबास निवासी रामकरण सैनी के घर चोर छत से होते हुए घुसे और कमरे के अंदर सो रहे लोगों को बंद कर संदूक व जेवरात चोरी कर ले गए
-झुंझुनूं शहर में मंड्रेला रोड स्थित ताराचंद बंशीवाल के घर पर चोरी। परिवार शादी में गया हुआ था।
-झुंझुनूं शहर में वार्ड 50 महेश टाकीज के पास एक ही रात में तीन घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया। प्रकाश सुरोलिया, राजेंद्र स्वामी और नथमल के घर छत के दरवाजे से चोर घुसे और कमरे में सो रहे लोगों को बंद कर चोरी कर ले गए।
-पूरा की ढाणी के महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय रेकार्ड जला गए