
bollywood diaries salim diwan
झुंझुनूं. बॉलीवुड डायरीज फिल्म के अभिनेता सलीम दीवान ने कहा कि फिल्म को छठे दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल के लिए नामांकित किया गया है। अब इसे किस श्रेणी का अवार्ड मिलेगा यह ज्यूरी तय करेगी। अभिनेता दीवान ने सोमवार को रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी, संगीत, वीडियो, पटकथा आदि को लेागों सराहा है।
मन को छूने वाली कहानी होने के कारण लोगों ने फिल्म अच्छी लगी है। इसी के चलते फिल्म दादा साहेब फाल्के फिल्म अवार्ड के लिए प्रथम सूची में नामांकित हुई है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के सफल होने के बाद उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई फिल्मों की शूटिंग जिले के मंडावा तथा नवलगढ़ में हो रही है। उनकी भी कोशिश रहेगी की यहां पर और अधिक फिल्मों की शूटिंग हो। उन्होंने कहा कि यहां पर भी फिल्म सिटी बननी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता सलीम दीवान झुंझुनंू के रहने वाले हैं। इस मौके पर एम डी चोपदार, अजय शर्मा, देवेंद्र जांगिड़ आदि मौजूद थे।
Published on:
05 Apr 2016 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
