
झुंझुनूं से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र ओला
Brijendra ola
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित करने शुरू कर दिए हैं। राजस्थान के झुंझुनूं से लगातार चौथी बार विधायक बृजेन्द्र ओला को कांग्रेस ने अपना लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। उनका नाम पहले ही लगभग फाइनल माना जा रहा था, अब मंगलवार को टिकट की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके पैतृक गांव अरडावता सहित अनेक जगह मिठाई बांटकर पटाखे छोड़े गए। 72 वर्ष के ओला राजस्थान सरकार में दो बार राज्य मंत्री व जिला प्रमुख भी रह चुके। राजनीति विज्ञान से एमए व एलएलबी कर चुके ओला परिवार में तीसरे व्यक्ति हैं, जिनको कांग्रेस ने लोकसभा का टिकट दिया है। इससे पहले उनके पिता शीशराम ओला झुंझुनूं से पांच बार सांसद तथा केन्द्र व राज्य में मंत्री व जिला प्रमुख रह चुके। बृजेन्द्र ओला की पत्नी राजबाला भी एक बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी, लेकिन उनको भाजपा की संतोष अहलावत के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
लोकसभा क्षेत्र में विधायक
झुंझुनूं कांग्रेस
मंडावा कांग्रेस
उदयपुरवाटी कांग्रेस
सूरजगढ़ कांग्रेस
पिलानी कांग्रेस
फतेहपुर कांग्रेस
नवलगढ़ भाजपा
खेतड़ी भाजपा
ऐसे मिला टिकट
झुंझुनूं से टिकट के लिए दावेदारी करने वाले तो खूब थे, लेकिन सबसे मजबूत ओला को ही माना जा रहा था। ओला ऐसे प्रत्याशी हैं जिनकी पूरी लोकसभा में पकड़ है। इसके अलावा उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले ही इसकी तैयारी कर ली थी। ओला ने फतेहपुर, पिलानी व उदयपुरवाटी में अपने निकट व्यक्तियों को टिकट दिलाकर राजनीति की बिसात पर चालें चल दी थी। वहीं अरडावता गांव में जब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आई तब सभी कांग्रेस के विधायकों व संभावित प्रत्याशियों को बुलाकर एकजुटता का संदेश दे दिया था। ओला को गांधी परिवार का नजदीकी माना जाता है। वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व सचिन पायलट भी उनके साथ रहे। यह जिला जाट बाहूल्य जिला है। ओला भी जाट समाज से आते हैं। ओला उनका गौत्र है।
श्रवण कुमार को नहीं किया रिपीट
पिछले चुनाव में कांग्रेस ने श्रवण कुमार को टिकट दिया था, लेकिन उनको भाजपा के नरेन्द्र कुमार खींचड के सामने हार का सामना करना पड़ा था। इस बार वे विधायक हैं, लेकिन कांग्रेस ने श्रवण कुमार की जगह फिर ओला परिवार पर भरोसा जताया है।
Published on:
13 Mar 2024 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
