22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर दिखाया झुंझुनूं को स्मार्ट बनाने का सपना

#budget meeting in city council : नगर परिषद की साधारण सभा में झुंझुनूं को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 144 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया। बजट में एक बार फिर शहर को स्मार्ट बनाने का सपना दिखाया गया है। 144 करोड़ रुपए पार्कों के डवलपमेंट, सफाई-रोशनी, अमृत योजना, सड़कों के नवीनीकरण समेत अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतन भत्ते पर खर्च होंगे।

2 min read
Google source verification
फिर दिखाया झुंझुनूं को स्मार्ट बनाने का सपना

फिर दिखाया झुंझुनूं को स्मार्ट बनाने का सपना

झुंझुनूं. कई दिनों बाद रविवार को नगर परिषद की साधारण सभा में झुंझुनूं को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 144 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया। बजट में एक बार फिर शहर को स्मार्ट बनाने का सपना दिखाया गया है। 144 करोड़ रुपए पार्कों के डवलपमेंट, सफाई-रोशनी, अमृत योजना, सड़कों के नवीनीकरण समेत अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतन भत्ते पर खर्च होंगे। सभापति नगमा बानो की अध्यक्षता में एक बजे शुरू हुई सभा सवा एक घंटे चली। क्योंकि जब पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखना शुरू किया। इस दौरान कई पार्षदों ने कहा कि वार्डों के विकास को लेकर उनसें चर्चा तक नहीं की जाती।कार्य कराए जाने से पहले उनसे पूछा जाना चाहिए कि कौनसे वार्ड मे किस कार्य की जरूरत है। समस्याएं रखने पर सभा में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया। जब सभापति ने यह कहा कि पार्षदों के घरेलु मसलों को थोड़े सुना जाएगा।इस पर पार्षद हंगामा करने लगे। इस पर सभा को समाप्त कर दिया गया।

# General assembly of city council

भूखंड व दुकानों की नीलामी कम दर पर क्यों?
सभा में पार्षद सुमन पूनियां ने हाल ही में शहर में भूखंड व दुकानों की नीलामी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का यह कौनसा तरीका हैजिसके तहत किसी भूखंड और दुकान को कम दर और किसी को ज्यादा में नीलाम कर दिया। इनकी नीलामी के लिए बाकायदा एक निर्धारित मिनिमम दर तय होनी चाहिए थी।

क्यों नहीं मिल रहा नंदीशाला को बजट
कई पार्षदों ने नंदीशाला को बजट जारी नहीं करने पर आपत्ति जताई। पार्षदों का कहना था कि नगर परिषद की तरफ से जानबूझकर नंदीशाला में नंदियों को बजट नहीं दिया जा रहा है। पार्षद अशोक प्रजापत ने कहा कि नंदीशाला को बजटनहीं दिया जा रहा हैजिसके चलते उनमें नंदियों की देखभाल और अन्य व्यवस्थाएं नहीं हो रही है।जिसके चलते शहर की सड़कों बेसहारा पशु घुमने लगे हैं।

कई वार्डों में उतार ली गई लाइटें
पार्षद मकबूल ने वार्डों में ठप पड़ी रोशनी व सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाया। वहीं, पार्षद पूनियां ने कहा कि रोशनी व्यवस्था को बेहतर करना दूर की बात हैनगर परिषद की ओर से वार्डों में पहले से लगी लाइटों तक को उतार लिया गया।

शहर में बढ़ रही अवैध कालोनियां
पार्षद संजय पारीक ने शहर के पास-पड़ौस में अवैध तरीके से बढ़ रही कालोनियों पर रोक लगाने की बात कही।उन्होंने कहा कि अधिकारियों की सह पर शहर में बिना मास्टर प्लान के कालोनियां काटी जा रही हैं। पार्षद सूरज ने शहर के विकास में बजट को किस तरह खर्चकिया जाएगा, के बारे में जानकारी मांगी। पार्षद बुधराम वेतन भत्ते तथा ताराचंद सैनी ने शहर में मृत पशुओं के निस्तारण की मांग की।

पार्षदों से चर्चाकर होने चाहिए कार्य
सभा में पार्षद संदीप चावरिया समेत महिला पार्षदों ने कहा कि वार्डों में कहां-कब सफाई होती है इसका पता तक नही चलता है। ऐसे में सफाई कार्य शुरू करने से पहले उनसे पूछा जाना चाहिए ताकि वे वार्डों में बेहतर तरीके से सफाई कार्य करा सकें।

बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग