20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनू

video ओला बोले बस डिपो के जर्जर भवन सुधरेंगे

डिपो अब छोटा पडऩे लगा है। इसके लिए कार्यशाला के कुछ हिस्से को डिपो में शामिल किया जाएगा। इसके लिए बीच की दीवार को तोड़ा जाएगा। दक्षिण की तरफ दुकानें बनाई जाएंगी। बसों व यात्रियों के लिए आने-जाने के अलग-अलग द्वार बनाए जाएंगे।

Google source verification

Bus dipo Jhunjhunu

राजस्थान सरकार में परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने सोमवार को झुंंझुनूं बस डिपो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच करोड़ रुपए की लागत से बस डिपो का कायाकल्प किया जाएगा। यात्रियों के लिए जगह-जगह टीवी लगाए जाएंगे। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्लेटफार्म को ऊंचा किया जाएगा। जर्जर भवनों को सुधारा जाएगा। आधुनिक सुविधा घर बनाए जाएंगे। बसों के आवागमन की जानकारी के लिए स्वचालित माइक से उद्घोषणा की जाएगी। एसी वेङ्क्षटग रूम बनाए जाएंगे। इस दौरान डिपो प्रबंधक राकेश कुमार सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी साथ थे।

डिपो व कार्यशाला के बीच की दीवार टूटेगी
डिपो अब छोटा पडऩे लगा है। इसके लिए कार्यशाला के कुछ हिस्से को डिपो में शामिल किया जाएगा। इसके लिए बीच की दीवार को तोड़ा जाएगा। दक्षिण की तरफ दुकानें बनाई जाएंगी। बसों व यात्रियों के लिए आने-जाने के अलग-अलग द्वार बनाए जाएंगे।