25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरवाजा खुलवाकर घर में घुसे चोर: मारपीट कर चोरी कर ले गए नकदी व जेवरात

jhunjhununews : वार्ड नंबर एक केके कॉलोनी निवासी सरवर अली रात को अपने घर पर सौ रहा था । रात 12 बजे के करीब किसी ने दरवाजा खटखटाया। जब सरवर ने दरवाजा खोला और पूछने लगे तो तीनों युवक जबरदस्ती घर के अंदर घुस गए। तीनों उसके साथ मारपीट की। इनमें से दो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। एक युवक कमरे में जाकर तिजोरी में रखे 70 हजार हजार रुपए के चांदी, 2 सोने की अंगूठी, 2 सोने के कांटे समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification

झुंझुनूं. शहर के वार्ड नंबर एक केके कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना रविवार देर रात की है। उस समय पीडि़त घर पर अकेला था। कोतवाली थानाधिकारी राम मनोहर ने बताया कि वार्ड नंबर एक केके कॉलोनी निवासी सरवर अली रात को अपने घर पर सौ रहा था । रात 12 बजे के करीब किसी ने दरवाजा खटखटाया। जब सरवर ने दरवाजा खोला और पूछने लगे तो तीनों युवक जबरदस्ती घर के अंदर घुस गए। तीनों उसके साथ मारपीट की। इनमें से दो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। एक युवक कमरे में जाकर तिजोरी में रखे 70 हजार हजार रुपए के चांदी, 2 सोने की अंगूठी, 2 सोने के कांटे समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए।

तीन में एक ने बांध रखा था सिर पर तोलिया
पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों में एक युवक ने सिर पर तोलिया बांध रखा था। एक आरोपी ने पीडि़त का मुंह दबा लिया और दो घर की तिजोरी में रखे जेवरात निकाल लिए।

तीन हजार रुपए फोन पे कराए

पीडि़त के अनुसार आरोपियों ने जेवरात लेने के बाद 3000 हजार रूपए फोन पे भी करवा लिए। साथ ही मोबाइल भी ले गए। सरवर अली ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने नकबजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।