
नवलगढ़ के युवाओं में खुशी, उनके गांव की धरती देगी हजारों को रोजगार
नवलगढ़. झुंझुनूं जिले में वर्षों से रोजगार की आस लगाए बैठे लोगों के लिए खुशखबर है। अब नवलगढ़ के गांवों की धरा हजारों युवकों को रोजगार देगी। जल्द ही यहां सीमेंट प्लांट लगाएं जाएंगे। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की अधिकांश कार्रवाई हो गई है।
सीमेंट प्लांट के लिए रीको की ओर से गांव गोठड़ा क्षेत्र में अवाप्त की गई जमीन से जिला प्रशासन व पुलिस ने मंगलवार को अतिक्रमण हटवाया। अतिक्रमण हटवाने के लिए प्रशासन मय पुलिस जाब्ते के सोमवार सुबह जल्दी ही गांव गोठड़ा पहुंच गया। इस दौरान रीको की ओर से प्लांट के लिए अवाप्त की गई भूमि पर चिन्हित किए गए 13 पोइंटों से अतिक्रमण को हटाया गया। इनमें से कई अतिक्रमण को तो लोगों ने स्वयं ही हटा लिए।
#cement plant jhunjhunu
रीको झुंझुनूं के सीनियर क्षेत्रीय प्रबंधक जेपी शर्मा ने बताया कि भूमि के लिए मुआवजा राशि वर्ष 2010 में तय की गईथी। जितना मुआवजा तय हुआ था और जो खातेदार मुआवजा लेने के लिए तैयार थे उनको दे दिया गया था। जिन्होंने मुआवजा लेने का विरोध किया उनका कोर्टमें जमा करवा दिया गया था। सीमेंट कम्पनी को पजेशन जून 2016 में दे दिया था। कार्रवाई एडीएम राजेन्द्र अग्रवाल, एसडीएम मुरारी लाल शर्मा, एएसपी वीरेन्द्र मीणा, नवलगढ़ तहसीलदार कपिल कुमार के निर्देशन में की गई। अतिक्रमण को हटाने के बाद प्रशासन ने जमीन पर कब्जा ले लिया। इस मौके पर श्री सीमेंट लिमिटेड के उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, वरिष्ठ महाप्रबंधक वीके शर्मा, महाप्रबंधक संजीव लोढ़ा आदि मौजूद थे।
#Cement plant news nawalgarh
..................................................................................................................
गोठड़ा को किया पुलिस छावनी में तब्दील
अवाप्त की गई जमीन से अतिक्रमण हटाकर कब्जा लेने के लिए गोठड़ा क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। झाझड़ से लेकर गोठड़ा तक जगह-जगह पर पोइंट बनाकर आरएसी व पुलिस के जवान तैनात किए गए। इस मौके पर कई डीएसपी, थानाधिकारी व सैकड़ों पुलिस कर्मियों का जाब्ता तथा नायब तहसीलदार प्रियंका थोरी, विकास अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़, झुंझुनूं एसडीएम, सूरजगढ़, झुंझुनूं व उदयपुरवाटी तहसीलदार, उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा आदि भी मौजूद थे।
#cement plant
..............................................................................................
1500 को मिलेगा रोजगार
श्री सीमेंट लिमिटेड का दावा है कि गोठड़ा में प्रस्तावित सीमेंट प्लांट को शीघ्र शुरू कर यहंा 1500 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। यहंा बड़े उद्योग नहीं होने के कारण स्थानीय क्षेत्र में कई काबिल लोग बेरोजगार है। जो रोजगार के लिए अन्यत्र स्थान पर जाकर रहे हैं। वह भी वर्तमान कोरोना काल की परिस्थितियों में अपने-अपने घरों को लौट आए हैं। ऐसी परिस्थितियों में एक बड़े उद्योग का लगना स्थानीय क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। प्लांट के जरिए करीब 1500 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। कंपनी का कहना है कि रोजगार के अलावा अन्य फायदे भी लोगों को मिल सकेंगे। प्लांट पर 1500 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। अभी तक रीको की ओर से 142.16 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। 74 प्रतिशत भूमि का मुआवजा काश्तकारों द्वारा प्राप्त कर भूमि का कब्जा सुपुर्दकर दिया गया है। वहीं कुछ जमीन का अधिग्रहण किया जाना शेष है। पूरी जमीन का अधिग्रहण होने पर सीमेंट का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
Published on:
17 Jun 2020 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
