21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरड़ावता में नकाब पहनकर आए लुटेरे रिटायर्ड फौजी के साथ कर गए ऐसा

चिड़ावा. आरोपित का मोबाइल घटनास्थल पर रह गया।अब यही मोबाइल सारे राज उगलेगा।

2 min read
Google source verification
chirwa crime news

अरड़ावता में नकाब पहनकर आए लुटेरे रिटायर्ड फौजी के साथ कर गए ऐसा

चिड़ावा. अरड़ावता गांव में सुलताना रोड पर शनिवार रात को तीन बदमाश लूट के इरादे से रिटायर्ड फौजी के घर घुस गए। बदमाशों ने फौजी की कनपटी पर पिस्तौल तानकर नकदी, जेवरात देने का दबाव बनाया। फौजी ने इस दौरान हिम्मत दिखाई, शोर मचाया तो बदमाश बाइक से फरार हो गए। इस दौरान एक आरोपित का मोबाइल घटनास्थल पर रह गया।अब यही मोबाइल सारे राज उगलेगा।


पुलिस के अनुसार रिटायर्ड फौजी रामसिंह ओला व उनके परिवार के सदस्य रात को खाना खाकर अपने घर के बरामदे में सो गए। रात करीब डेढ़-दो बजे अचानक तीन नकाबपोश युवकों ने फौजी रामसिंह की कनपटी पर पिस्तौल तान दी। एक बदमाश ने रामसिंह का हाथ से मुंह बंद कर लिया। बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर रामसिंह को डराया तथा चुप रहने की हिदायत देते हुए घर में रखी नकदी-जेवरात के बारे में पूछा।

जिस पर रामसिंह घबरा गया। रामसिंह ने पड़ौस के कमरे में नकदी व जेवरात होने की बात कही। इतने में बदमाश का हाथ ढीला पड़ते ही रामसिंह ने चिल्लाना शुरू कर दिया। एक आरोपी को धक्का मारा। जिस पर बदमाश गेट की तरफ भागे तथा बाहर खड़ी बाइक से सुलताना की तरफ भाग गए। बदमाशों की उम्र करीब 20-25 साल के बीच बताई जा रही है। एक आरोपित को उसके साथी कालिया नाम से बोल रहे थे।

रात को पहुंची पुलिस
उधर, शोर-शराबा सुनकर घर की महिलाएं व आस-पड़ौस के लोग एकत्र हो गए। रात को थाने से एएसआइ रामनिवास मय जाब्ते के अरड़ावता पहुंचे। पुलिस ने मामले की जानकारी ली।


सुबह सरपंच सुनील कुमार बारी का बास के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थानाधिकारी से मुलाकात की। ग्रामीणों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में पीडि़त रामसिंह, सुबेदार मोहनलाल, हरकेश ओला, प्रमोद-रमेश ओला, रोहिताश्व ओला, प्रदीप ओला, श्रीचंद, सतीश, मनोज कुमार आदि शामिल थे।

दीवार फांदकर आए थे बदमाश
पीडि़त रामसिंह के अनुसार बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे। वारदात से पहले ही मुख्य गेट को अंदर से खोल लिया। जिससे की भागने में सहूलियत रहे। घर के बाहर ही बाइक खड़ी की। बाद में बदमाश इसी बाइक से फरार हो गए।

जब्त मोबाइल भैंसावता के युवक का
पुलिस ने बताया कि भागते समय एक आरोपित मौके पर मोबाइल छोड़ गए। इसे जब्त कर लिया है। मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है।इसी के आधार पर आरोपियों की पकड़ हो सकेगी। उधर, मोबाइल भैंसावता निवासी एक जने का बताया जा रहा है। जिसकी अरड़ावता गांव में रिश्तेदारी बताई जा रही है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि उक्त युवक ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने के प्रयास किए।

पूरा परिवार फौज में
पीडि़त रामसिंह के दो बेटे हैं। जिसमें बड़ा बेटा मनोज आर्मी से रिटायर्ड है। जो कि चिड़ावा में ही रहता है। वहीं दूसरा बेटा वीरेंद्र फिलहाल आर्मी में सेवारत है। वारदात के समय घर पर रामसिंह के अलावा उनकी पत्नी सिलोचना देवी, पुत्रवधू उम्मेद देवी मौजूद थीं।


इनका कहना है-
पीडि़त ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दी। जिसकी जांच की जा रही है। मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकवाई जाएगी
-सुनील कुमार, एसआइ, चिड़ावा