
झुंझुनूं में होगा चोपदार समाज का सामूहिक निकाह
Chobdar samaj meeting jhunjhunu
झुंझुनूं. राजस्थान के चोपदार समाज का दूसरा सामूहिक निकाह सम्मेलन झुंझुनूं में होगा। रविवार को झुंझुनूं के सामुदायिक भवन में राजस्थान के चोपदार समाज के प्रतिनिधियों की विशेष बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में राजस्थान के करीब 200 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी की सहमति से 25 फरवरी 2024 को समाज के बेटे बेटियों का दूसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन झुंझुनूं में करने का निर्णय किया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष आजम भाटी ने की। बैठक में गुजरात से आए हाजी उस्मान अली, झुंझुनूं के बल्लू खान, बाबू खान, इलियास, एडवोकेट अयूब अली, जेडी खान, बाबू बाडेट, उस्मान अली, अजमत अली सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। अध्यक्ष आज़म भाटी ने बताया कि 15 जोड़ों की सहमति उनके परिजनों ने अब तक दे दी है। करीब 100 जोड़ों का निकाह सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए प्रयास जारी हैं। भाटी ने अपनी एक बेटे और बेटी का निकाह सम्मेलन में करने की सहमति जताई है।
Published on:
16 Oct 2023 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
