25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Collector and SP changed in Jhunjhunu झुंझुनूं में अचानक क्यों बदले कलक्टर व एसपी

नए कलक्टर अग्रवाल सीकर जिले के रहने वाले हैं। बीकॉम, सीए व एलएलबी की डिग्री ले रखी है। अग्रवाल परसादी लाल मीणा के स्पेशल एसिस्टेंट रह चुके। उनको पहली बार कलक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में वे वाणिज्यकर (करापवंचन) विभाग में अतिरिक्त आयुक्त पद पर थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Collector and SP changed in Jhunjhunu झुंझुनूं में अचानक क्यों बदले कलक्टर व एसपी

Collector and SP changed in Jhunjhunu झुंझुनूं में अचानक क्यों बदले कलक्टर व एसपी

Collector and SP changed in Jhunjhunu
झुंझुनूं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बिसाऊ दौरे के बाद पुलिस व प्रशासन का चेहरा बदल गया है। जिला कलक्टर व एसपी दोनों नए लगा दिए गए हैं। अब बचनेश अग्रवाल को झुंझुनूं कलक्टर बनाया गया है। जबकि एसपी की जिम्मेदारी देवेन्द्र कुमार बिश्नाई को दी गई है। यादव को ऊर्जा विभाग में संयुक्त शासन सचिव लगाया गया है। यादव ने मई में कलक्टर पद संभाला था। वे अपना कार्यकाल पांच भी पूरा नहीं कर सके। चर्चा है कलक्टर की कार्यशैली से जनप्रतिनिधि नाराज थे। नए कलक्टर अग्रवाल सीकर जिले के रहने वाले हैं। बीकॉम, सीए व एलएलबी की डिग्री ले रखी है। अग्रवाल परसादी लाल मीणा के स्पेशल एसिस्टेंट रह चुके। उनको पहली बार कलक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में वे वाणिज्यकर (करापवंचन) विभाग में अतिरिक्त आयुक्त पद पर थे।

जानें कौन हैं नए एसपी

झुंझुनूं. देवेन्द्र कुमार बिश्नोई जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। वे गंगापुर सिटी में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात हैं। सोमवार देर रात जारी की गई तबादला सूची मेें उन्हें गंगापुर सिटी से झुंझुनूं एसपी के रूप में लगाया गया है। बिश्नोई एक-दो दिन में ही कार्यभार ग्रहण करेंगे। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि जिले में अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा। अपराध में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले के हरियाणा बोर्डर पर पनपते अपराधों को कम करने के लिए बेहतर पुलिसिंग की व्यवस्था की जाएगी।

श्यामसिंह को भीलवाड़ा की कमान

झुंझुनूं एसपी श्यामसिंह काे भीलवाड़ा में पुलिस अधीक्षक के पद पर लगाया गया है। उनका झुंझुनूं में चार महीने से कम का ही कार्यकाल रहा है। उन्होंने 7 जुलाई 2023 को पदभार संभाला था।