Collector reached the airstrip Jhunjhunu
झुंझुनूं. हवाई पट्टी के विकास के लिए राजस्थान पत्रिका में शुरू किए गए अभियान के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। हवाई पट्टी की चारदीवारी तोड़कर बनाए गए सभी अवैध रास्ते बंद किए जाएंगे। अप्रेल के पहले सप्ताह में यह कार्य शुरू हो जाएगा। अगली बार जो भी व्यक्ति इस दीवार को तोड़ेगा उसके खिलाफ नामजद मामला कोतवाली थाने में दर्ज करवाया जाएगा।
जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी मंगलवार दोपहर को अधिकारियों को साथ लेकर हवाई पट़्टे पर पहुुंचे। इस दौरान अधिकारियों से कहा कि अगर आप लोग नियमित इसकी देखरेख करते तो हवाई पट्टी की यह दुर्दशा नहीं होती। आपकी लापरवाही यहां साफ-साफ दिखाई दे रही है। आपकी कमी के चलते हवाई पट्टी आम रास्ता बन गया। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि अब एक सप्ताह में हर हाल में अवैध मार्ग बंद हो जाने चाहिए। कीकर, झाड झंकाड़ तुरंत साफ हो जाने चाहिए। गंदा पानी भी नहीं आना चाहिए। कलक्टर ने हर अवैध मार्ग को मौके पर जाकर देखा। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों के नाम पते भी नोट करवाए। उन्होंने चेताया कि हवाई पट्टी सुरक्षा से जुड़ी हुई है, यहां दुबारा आए तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी जाएगी। वहीं कलक्टर व अधिकारियों को देखकर बाइक चालकों ने तुरंत अपना मार्ग बदल लिया।
इस दौरान नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता शिव कुमार ने कहा कि सात दिन में सभी कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे।
यह निर्देश दिए
-एक सप्ताह में चारदीवारी का कार्य शुरू हो जाए।
-सभी अवैध रास्ते बंद होने चाहिए।
-अब दुबारा कोई तोड़े तो उसके खिलाफ अज्ञात की बजाय नामजद एफआईआर दर्ज करवाई जाए।
-हवाई पट्टी की सुरक्षा के लिए दो अस्थाई गार्ड लगाए जाएं।
-हवाई पट्टी का रनवे जहां से भी क्षतिग्रस्त है, उसकी तय नियमों के तहत मरम्मत करवाई जाए।
-सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
-रात को औचक गश्त करवाई जाए।
-हवाई पट्टी पर जिस जगह हेलिकॉप्टर उतरते हैं वहां वापस से रंग रोगन करवाया जाएगा।
-सात दिन में कलक्टर पूरे कार्य का फीडबैक लेंगे।
नगर परिषद देगी मजदूर
इस दौरान मौके पर मौजूद नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया ने कहा कि हवाई पट्टी पर जो भी कार्य होगा, उसके लिए मांग के अनुरूप नगर परिषद मजदूर देगी। इसके अलावा अन्य सहयोग भी करेगी।