17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कम्प्यूटर भी सीखेंगे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे

11 से 13 अप्रेल के बीच जिला स्तर पर काउंसलिंग की जाएगी। इसमें चयनित युवाओं को उसकी पसंद की स्कूल आवंटित की जाएगी। पसंद आरक्षण की वरियता के अनुसार पूछी जाएगी। इसमें महिलाओं और दिव्यांगों को प्राथमिकता मिल सकती है। युवाओं को इसी माह नियुक्ति भी मिल सकती है।

2 min read
Google source verification
अब कम्प्यूटर भी सीखेंगे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे

अब कम्प्यूटर भी सीखेंगे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे


झुंझुनूं. राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बालक अभी तक लैब में धूल फांक रहे कम्प्यूटर की शक्ल ही देख रहे थे, अब वे नए सत्र से कम्प्यूटर की पढाई पहले से बेहतर तरीके से कर सकेंगे। राजस्थान के सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में एक-एक कम्प्यूटर अनुदेशक अप्रेल माह में लगा दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां कर ली है। कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती में उत्तीर्ण हुए युवाओं को नियुक्ति देने की तैयारी की जा रही है। झुंझुनूं जिले में कम्प्यूटर अनुदेशक के करीब 465 पद रिक्त हैं।

11 से काउंसलिंग

11 से 13 अप्रेल के बीच जिला स्तर पर काउंसलिंग की जाएगी। इसमें चयनित युवाओं को उसकी पसंद की स्कूल आवंटित की जाएगी। पसंद आरक्षण की वरियता के अनुसार पूछी जाएगी। इसमें महिलाओं और दिव्यांगों को प्राथमिकता मिल सकती है। युवाओं को इसी माह नियुक्ति भी मिल सकती है।

बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 में चयनित कुल 6552 अभ्यर्थियों को पहले चरण में नियुक्ति दी जाएगी। कुल चयनित युवाओं में 4617 युवाओं को मेरिट के आधार पर उनकी पसंद का जिला आवंटित हुआ है। इससे पहले वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक को भी नियुक्ति मिल चुकी है। इसके लिए चयनित करीब डेढ़ हजार कैंडिडेट्स को नियुक्ति और ज्वॉइनिंग दे चुके हैं। जबकि कुछ प्रकरण विचाराधीन है।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

इस बारे में राजस्थान पत्रिका ने ना कम्प्यूटर दिखाए ना सिखाया और आधे राजस्थान में ले ली परीक्षा शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद परिणाम जारी करने व अन्य प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद परिणाम के बाद कर चुके सवामणी, लेकिन अब नौकरी नहीं दे रही सरकार शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर नियुक्ति में देरी का मामला उठाया था।

इनका कहना है

काउंसलिंग की प्रक्रिया 11 अप्रेल से शुरू की जाएगी। निदेशालय से जो आदेश आएंगे उसी के अनुरूप काउंसलिंग की जाएगी। इसके बाद नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

सुभाष ढाका, जिला शिक्षा अधिकारी


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग