20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झाझडि़या हत्याकांड में शामिल दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पोषाणा सरपंच का बेटा गिरफ्तार

Jhajhadia murder case ; दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल अमित ने राकेश झाझडि़या के मोबाइल नंबर की दिल्ली पुलिस के साइबर एक्सपर्ट से लोकशन मंगवाकर मुख्य आरोपी रवि बलौदा को उपलब्ध करवाई थी। इसी लोकेशन के आधार पर आरोपियों ने राकेश का बीकानेर से झुंझुनूं तक पीछा किया था। राकेश हाथ नहीं लगा तो आरोपियों ने फिर से मोबाइल लोकेशन आरोपी अमित से प्राप्त राकेश की हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
झाझडि़या हत्याकांड में शामिल दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पोषाणा सरपंच का बेटा गिरफ्तार

झाझडि़या हत्याकांड में शामिल दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पोषाणा सरपंच का बेटा गिरफ्तार,झाझडि़या हत्याकांड में शामिल दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पोषाणा सरपंच का बेटा गिरफ्तार,झाझडि़या हत्याकांड में शामिल दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पोषाणा सरपंच का बेटा गिरफ्तार

झुंझुनूं. पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडि़या हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी पोषाणा की सरपंच का बेटा है और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है। वह जैतपुरा में अपने रिश्तेदार की शादी में आया हुआ था। बगड़ थानाधिकारी श्रवणकुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि झाझडि़या हत्याकांड में शामिल वांछित आरोपी अमित कुमार जाट जैतपुरा गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में आया है और कुछ समय बाद ही फरार होने वाला है। इस पर पुलिस टीम गांव जैतपुरा पहुंची और दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल अमित ने राकेश झाझडि़या के मोबाइल नंबर की दिल्ली पुलिस के साइबर एक्सपर्ट से लोकशन मंगवाकर मुख्य आरोपी रवि बलौदा को उपलब्ध करवाई थी। इसी लोकेशन के आधार पर आरोपियों ने राकेश का बीकानेर से झुंझुनूं तक पीछा किया था। राकेश हाथ नहीं लगा तो आरोपियों ने फिर से मोबाइल लोकेशन आरोपी अमित से प्राप्त राकेश की हत्या कर दी। मामले में पुलिस अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और इनमें 18 को जेल भेज चुकी है।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग