6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहतभरी खबर: जयपुर के SMS में भर्ती एक और कोरोना पॉजिटिव हुआ स्वस्थ

जिले में एक तरफ नए कोरोना पॉजिटिव ( Coronavirus Positive Patient ) रोगी मिल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ से राहत की खबर भी आ रही है। जयपुर में भर्ती शहर के एक और कोरोना रोगी की रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आ गई। ( Coronavirus In Rajasthan )

less than 1 minute read
Google source verification

झुंझुनूं.
जिले में एक तरफ नए कोरोना पॉजिटिव ( coronavirus Positive Patient ) रोगी मिल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ से राहत की खबर भी आ रही है। जयपुर में भर्ती शहर के एक और कोरोना रोगी की रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आ गई। उसे देर शाम को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल से कोरंटाइन वार्ड में भेज दिया गया।


25 मार्च को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी ( Coronavirus In Rajasthan )

गौरतलब है कि यह युवक दुबई से 29 फरवरी को आया था। 25 मार्च को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद यह जयपुर में भर्ती था। अब इस युवक को जयपुर में प्रताप नगर में स्थित एक भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। इसकी एक रिपोर्ट पुणे से आएगी, इसके बाद इसे घर भेजा जा सकता है। इससे पहले इटली से आई मां व बेटी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी। मां-बेटी को भी अभी जयपुर में ही कोरोंटाइन किया गया है।

इधर, विदेश से एमबीबीएस कर रहे झुंझुनूं के छात्र को कोरोना ( Coronavirus In jhunjhunu )

झुंझुनूं जिले के बुहाना उपखंड में कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह पिछले दिनों फिलिपिंस से आया था। वहां वह एमबीबीएसस कर रहा था। चिकित्सा विभाग व पुलिस की टीम ने उसके गांव डूमोली खुर्द स्थित सिहोडिय़ा की ढाणी को सीज कर दिया है। उसके निकट परिजनों की जांच की जा रही है। अब उनके भी सैम्पल लिए जाएंगे।

यह खबरें भी पढ़ें...

Corona से जूझ रहे भीलवाड़ा और झुंझुनू के कलेक्टरों की मदद करेंगे 10 RAS अफसर, आदेश जारी


जयपुर: चारदीवारी के अधिकतर इलाकों में कर्फ्यू के बीच खाने-पीने की चीजों की हुई किल्लत


Corona के मद्देनजर CM गहलोत ने टेलीफोन पर बात कर PM मोदी से मांगी मदद, जवाब में PM बोले...


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग