
Cricket Team झुंझुनूं जिले की क्रिकेट टीम घोषित, यहां देखें नाम
Cricket Team Jhunjhunu बगड़@पत्रिका. राज्य स्तरीय अण्डर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए झुंझुनूं जिले की क्रिकेट टीम घोषित कर दी गई है। खिलाडि़यों का चयन जिला स्तरीय लीग प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान क्रिकेट संघ की चयन समिति ने किया। जिला क्रिकेट संघ सचिव राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि टीम में वाहिद रशीद (कप्तान), रिशबदेव जांगिड, कार्तिक पूनिया, मकतूम, हर्षवर्द्धनसिंह, गजेन्द्र, मोहम्मद मशूक, जयशाह शर्मा, भविष्य, आर्यनसिंह, विनीत यादव, दीक्षित चौधरी, हितेष सागवान, वीर गोरव, हिमांशु, शिवम् लाट को शामिल किया गया है। सुरक्षित खिलाडि़यों में भानूप्रताप सिंह, पीयूष दहिया, रवींद्र गुर्जर, नेपालसिंह, प्रथम जोशी को शामिल किया गया। जिले की यह टीम राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से 4 सितम्बर से श्रीगंगानगर में राज्य स्तरीय अण्डर-16 प्रतियोगिता में बीसीसीआई कोच महेशसिंह के नेतृत्व में हिस्सा लेगी।
जिला स्तरीय खेल 1 से
झुंझुनूं. राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एक सितम्बर को सुबह नौ बजे से शुरू होगी। इनका समापन 4 सितम्बर को होगा। स्वर्ण जयंती खेल स्टेडियम व मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम में कबड्डी, शूटिंग बॉल, वाॅलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल व खो-खो खेल का आयोजन होगा। इसी प्रकार झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी व वारिसपुरा में टेनिस बॉल क्रिकेट की प्रतियोगिता होगी।
Published on:
30 Aug 2023 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
