
नदीम
Cricketer Nadeem Dhanuri: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की टीम में अब झुंझुनूं का नदीम चौके-छक्के लगाते नजर आएगा। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के धनूरी गांव के रहने वाले खिलाड़ी नदीम को श्रीनगर के वीर टीम ने खरीदा है। इस टीम के मालिक अक्षय कुमार हैं। इंडीयन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में यह टीम खेलेगी। यह लीग छह से पंद्रह मार्च तक मुम्बई के निकट ठाणे में होगी। इस लीग में विजेता टीम को एक करोड़ रुपए व ट्रॉफी तथा उप विजेता को पचास लाख रुपए दिए जाएंगे।नदीम ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि क्रिकेट बचपन से ही उसका पैशन रहा है।
अपने बडे भाई व गांव के युवकों को क्रिकेट खेलता देखा तो उसके मन में क्रिकेटर बनने का सपना जगा। गांव से खेलने के बाद उसके साथियों ने प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेने की सलाह दी। इसके बाद जिला क्रिकेट संघ की ओर से बगड़ में ट्रेनिंग ली। यहां जिले की तरफ से अंडर 19 व कॉल्वीन शील्ड में हिस्सा लिया। इसके बाद दिल्ली में जाकर क्रिकेट की बारीकियां सीखी। दिल्ली के बाद उसने नागालैंड में एक्सपर्ट से क्रिकेट की ट्रेनिंग ली। नागालैंड की तरफ से कई साल तक क्रिकेट खेलते रहे। नदीम ने बताया कि वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि सीकर की टीम के कप्तान रह चुके।
ओपनर बल्लेबाज
नदीम ने बताया कि वे अपनी टीम का सलामी बल्लेबाज हैं। इस लीग में अमिताभ बच्चन की टीम मुम्बई, रितिक रोशन की टीम बेंगलुरु, करीना कपूर व सैफ अली खान की टीम कोलकाता, रामचरण की टीम हैदराबाद, अक्षय कुमार की टीम श्रीनगर व सूरिया की टीम चेन्नई भी हिस्सा लेगी।
ग्रामीण ओलम्पिक में विजेता
ग्रामीण ओलम्पिक में नदीम की टीम धनूरी जिला स्तर पर विजेता रही थी। यह टीम बाद में राज्य स्तर पर भी खेलने गई थी।
Published on:
29 Feb 2024 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
