29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसात के अभाव में जली फसल, मायूस किसानों ने उठाया ऐसा कदम

Rajasthan News: झुंझुनूं जिले में बरसात के अभाव में खरीफ फसल सूखने लगी है और किसान लावणी में जुट गया है।

2 min read
Google source verification
farmers_news.jpg

Rajasthan News: झुंझुनूं जिले में बरसात के अभाव में खरीफ फसल सूखने लगी है और किसान लावणी में जुट गया है। बरसात के अभाव में हुए फसली नुकसान के लिए प्रशासन की ओर से क्रॉप कटिंग और गिरदावरी शुरू नहीं की गई है। किसानों का कहना है कि फसल के पकने के समय बरसात के अभाव की वजह से पैदावार में कमी आने से किसानों में मायूसी है।

किसानों ने खेतों में लावणी शुरू कर दी है। परंतु गिरदावरी अभी तक शुरू नहीं की गई। किसान मनीराम कुलहरीयो का बास, सन्तकुमार, मनीराम अलसीसर ने बताया कि अगस्त महीने में बरसात नहीं होने के कारण फसलें बर्बाद हो गई और अगेती होने से अब फसलों की कटाई शुरू हो गई है। जबकि गिरदावरी और कटाई 15 सिंतबर के बाद होती है। 15 सितम्बर तक तो फसलों की कटाई लगभग पूरी हो चुकी है।

पौने चार लाख हैक्टेयर में हुई थी बुवाई
जिले में इस बार पौने चार लाख हैक्टेयर में खरीफ फसल की बुवाई की थी। इसमें मूंग, ग्वार, बाजरा, चंवला, कपास, मूंगफली समेत अन्य फसलें शामिल हैं।

राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से देरी
विभिन्न मांगों को लेकर चल रही राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल के चलते क्रॉप कटिंग व गिरदावरी में देरी हो रही है। हाल ही में जिले के कृषि पर्यवेक्षकों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर इस संबंध में अवगत कराया था।

यह भी पढ़ें : अब गांवों में 8 रुपए थाली मिलेगा खाना

इनका कहना है -
फसल बीमा योजना में क्रॉप कटिंग करने वाले राजस्व विभाग के कर्मचारियों के काम न करने के कारण खेतों में क्रॉप कटिंग का काम नहीं हो रहा है । इससे अंदेशा है कि बाद में खानापूर्ति के लिए फार्म भरकर मनमाने आंकड़े भरे जाएंगे। सोमवार को जिला कलक्टर से मिलकर इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की जाएगी।
-गोकुलचंद सोनी , संयोजक मलसीसर तहसील किसान संघर्ष समिति

किसानों का कहना....
ग्वार की कटाई लगभग दीपावली के बाद तक होती है। बरसात नहीं होने से ग्वार की फसल भी झुलस चुकी है।
- राजेश, किसान हरिपुरा

सरकार की उपेक्षा के चलते विशेष रूप से मलसीसर तहसील के किसान बहुत असंतुष्ट हैं तथा आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।
-विजय सिंह,किसान भारू का बास

Story Loader