
राजस्थान को इस वीर पर नाज, तीन आतंकियों को मार गिराया
झुंझुनूं ञ्च पत्रिका. रात को 12 बजे का समय...। तापमान 0 डिग्री से नीचे..। चारों तरफ घोर अंधेरा..।करीब 5 से 6 फीट तक बर्फ जमी हुई...।इस दौरान सबसे आगे रहते हुए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर करने वाले सिंघाना के लाडले मुकेश कुमार को वीरता पदक से नवाजा जाएगा।
मुकेश ने 'राजस्थान पत्रिकाÓ को बताया कि 22 जनवरी 2019 को सीआरपीएफ को इनपुट मिला था कि बारामूला (कश्मीर) के बिननर गांव के पास आतंकी गतिविधि हो रही है। दूसरे दिन 23 जनवरी को सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया।सबसे आगे सीआरपीएफ के उप निरीक्षक मुकेश कुमार, उनका एक साथी, सेना के एक मेजर व सिपाही थे। कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। कुछ टहनियां टूटी हुई देखकर उन तक पहुंचने वाले थे कि आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। हमने भी जवाबी कार्रवाई की, और तीनों को मौके पर ही ढेर कर दिया।
#crpf si mukesh kumar
उनके पास भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिले। तीनों की पहचान लश्कर ए तैयबा के आतंकियों के रूप में हुई। अब मुकेश को वीरता पदक देने की घोषणा की गई है। उन्हें संभवत सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर यह पदक दिया जाएगा।
#crpf
सिंघाना में बुहाना मोड पर कोठी की ढाणी के रहने वाले मुकेश अगस्त 2013 में सीआरपीएफ में उप निरीक्षक पद पर भर्ती हुए थे।उनके पिता रामजीलाल सैनी रंग रोगन का कार्य करते हैं, जबकि मां विमला सैनी गृहिणी है। बेटे की वीरता पर पूरा जिला गर्व कर रहा है।
#mukesh kumar jhunjhunu
अशोक यादव को चौथी बार मिलेगा वीरता पदक
बुहाना. पचेरी बड़ी के रसूलपुर गांव निवासी अशोक यादव को चौथी बार वीरता पदक से नवाजा जाएगा। सीआरपीएफ में द्वितीय कमान अधिकारी अशोक यादव को वर्ष 2017 में बीजापुर छत्तीसगढ़ में नक्सली को मारकर जवानों को बचाने के लिए यह पदक दिया जाएगा। इससे पहले उनको तीन बार वीरता पदक मिल चुका।
इस फौजी ने लौटा दिए 11 लाख
खेतड़ीनगर. नंगली सलेदी सिंह में बसंत पंचमी पर हुई एक शादी में वर पक्ष ने दहेज में मिले 11 लाख रुपए लौटा दिए। जानकारी के अनुसार गोपालजी की ढाणी तन सलेदी सिंह निवासी श्रवण सिंह ने अपनी बेटी निकिता कंवर की शादी ढुडिया तहसील परबतसर जिला नागौर के सेना में कार्यरत अजीत सिंह राठौड़ के साथ की है। विदाई पर दुल्हन के दादा कप्तान मदन सिंह ने दहेज के रूप में ग्यारह लाख ग्यारह हजार ग्यारह रुपए की राशि दी तो दूल्हे व दूल्हे के पिता ने दहेज की राशि सम्मान के साथ लौटा दी।
Published on:
01 Feb 2020 04:00 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
