23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के कारण झुंझुनूं में करफ्यू

झुंझुनूं शहर में इटली से आए पिता, पत्नी व बेटी कोरोना पोजीटिव मिले हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद पूरे जिले में हड़कम्प मच गया। शहर में पीडि़त के घर के दो किलोमीटर के दायरे में कोरोना के कारण झुंझुनूं में करफ्यू लगा दिया है। तीनों मरीजों को जयपुर रैफर कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
कोरोना के कारण झुंझुनूं में करफ्यू

कोरोना के कारण झुंझुनूं में करफ्यू

झुंझुनूं ञ्च पत्रिका. झुंझुनूं शहर में इटली से आए पिता, पत्नी व बेटी कोरोना पोजीटिव मिले हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद पूरे जिले में हड़कम्प मच गया। शहर में पीडि़त के घर के दो किलोमीटर के दायरे में कोरोना के कारण झुंझुनूं में करफ्यू लगा दिया है। तीनों मरीजों को जयपुर रैफर कर दिया गया है।

गुरुवार को पूरे शहर में सर्वे करवाया जाएगा।

#corfew news jhunjhunu

कलक्टर यूडी खान ने बताया कि इटली से आए शहर निवासी एक युवक, उसकी पत्नी व बेटी की स्क्रीनिंग की गई और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया। मंगलवार को राजकीय बीडीके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लाकर सैंपल लैब में भेजे गए। बुधवार शाम करीब सात बजे आई रिपोर्ट में तीनों में कोरोना पोजीटिव मिला है। यह परिवार दो नंबर रोड पर जेके मोदी स्कूल के पास रहता है। कलक्टर खान ने बताया कि गुरुवार को घर-घर में सर्वे करवाया जाएगा। आस-पास के क्षेत्र में टीम ने पहुंचकर जांच की है। इटली से आए इस परिवार से जो भी मिला है, उनकी भी जांच की जा रही है।

--------------------
यह रहा रूट चार्ट
-8 मार्च को इटली से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे
-दिल्ली में स्क्रीनिंग की गई, लेकिन वहां कोई खास लक्षण नहीं मिले।
-8 मार्च को सड़क मार्ग से झुंंझुनूं पहुंचे।
- विदेश से आने के कारण निगरानी में लिया गया।
-होमआइसोलेशन में रखा गया।
-16 को हल्का बुखार व खांसी आई।
-17 को राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
-17 को ही तीनों के नमूने लिए गए। जयपुर भेजे गए।
- 18 को शाम सात बजे कलक्टर के पास रिपोर्ट आई।
- रिपोर्ट में तीनों पोजीटिव मिले।
- परिवार के 17 सदस्यों को रात 9 बजे चुड़ेला स्थित विशेष वार्ड में भेजा
- रात 10.15 मिनट पर कफ्र्यू लगाया।
-पूरे जिले में धारा 144 लगी
- 100 विशेष टीमों का गठन
- झुंझुनूं में परीक्षा के बाद बच्चों की स्क्रीनिंग होगी।
-केन्द्रीय विद्यालय की परीक्षाएं रद्द
---------------------------
बस स्टेण्ड पर नहीं आएंगी रोडवेज बसें
कोरोना वायरस के कहर के चलते गुरुवार से रोडवेज बसें बस स्टैंड पर नहीं आएंगी। इनका संचालन पीरूसिंह सर्किल व पंचदेव मंदिर से किया जाएगा। मुख्य प्रबंधक वासुदेव शर्मा ने बताया कि कलक्टर के आदेश के बाद गुरुवार से रोडवेज की बसें पीरूसिंह सर्किल व पंचदेव मंदिर के पास से संचालित होंगी।

यहां रहेगा करफ्यू
झुंझुनूं
-बीडीके अस्पताल
-राजपूत छात्रावास
-मुख्य डाकघर
-रोडवेज बस डिपो
-इंदिरा नगर
-मदीना मस्जिद
-मोहल्ला काजीवाड़ा
-प्रभात टाकीज
-रोड नंबर तीन रेलवे लाइन तक
-इंडियन पब्लिक स्कूल
-बाकरा रोड
-कलक्ट्रेट
-नगर परिषद
-सर्किट हाउस
-राजस्थान पत्रिका कार्यालय
-तहसील झुंझनूं
-न्यू कॉलोनी, मोदी स्कूल
-राजकीय आवास
- मोरारका कॉलेज
-पीरू सिंह, जेपी जानू, स्कूल
-वाल्मीकि बस्ती
-नागरपुरा
-गुढा रोड रेलवे फाटक
-रिलायंस पेट्रोल पम्प
-जीलाल पेट्रोल पम्प
-------------------------
यह आदेश 20 मार्च को रात 12 बजे तक प्रभावी रहेंगे।

यह होगा करफ्यू के दौरान
-कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलें
-समस्त व्यवसायिक, औद्योगिक, शिक्षण संस्थान व जिम बंद रहेंगे।
-शादी, रैली, जुलूस, सभा पर रोक।
-सार्वजनिक व निजी परिवहन पर प्रतिबंध।
-बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को छूट रहेगी।
-गंभीर मरीजों व आपात स्थिति से प्रभावित व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा।
-चिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मियों व कानून व्यवस्था के लिए नियुक्त कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।
-

बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग