
डीईओ-एडीईओ विवाद-एडीईओ ने किया स्कूल का निरीक्षण, डीईओ ने थमा दिया नोटिस
DEO-ADEO dispute : जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में कई महीनों से चल रहे डीईओ और एडीईओ के बीच का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार डीईओ (मा.) सुभाषचंद्र ढाका ने एडीईओ उम्मेदसिंह महला को नोटिस जारी कर दो दिन पहले एक स्कूल के निरीक्षण व कार्रवाई रिपोर्ट पेश नहीं करने पर नाराजगी जताई है। दरअसल एडीईओ उम्मेदसिंह महला ने 8 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूरासर का बास का निरीक्षण किया था। इस दौरान प्रधानाचार्य सहित तीन शिक्षक विद्यालय में गैर हाजिर मिले। डीईओ ढाका का कहना है कि स्कूल के निरीक्षण रिपोर्ट व दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की सूचना उनको दी जानी चाहिए थी। ताकि दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई के प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेज सकते। लेकिन महला ने ऐसा नहीं करके पद का दुरुपयोग किया है।
नोटिस में यह दी चेतावनी
ढाका ने नोटिस में लिखा है कि राउमावि भूरासर का बास के निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के संबंध में आपने क्या कार्रवाई की और नहीं की तो क्यों। इसका दो दिन में स्पष्टीकरण पेश करें, अन्यथा आपके खिलाफ पद का दुरुपयोग करने के संबंध में कार्रवाई प्रस्ताव निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को भेजे जाएंगे।
इनका कहना है..
निरीक्षण में स्कूल में अनुपस्थित मिले उन्हें नोटिस देने की बजाए मुझे नोटिस दे दिया गया। निरीक्षण व गैर हाजिर मिलने वालों की रिपोर्ट प्रकोष्ठ के कर्मचारी से बनवाकर डीईओ को हस्ताक्षर के लिए भेजी थी। लेकिन उन्होंने हस्ताक्षर ही नहीं किए। मुझे जानबुझकर प्रताड़ित किया जा रहा है।
उम्मेदसिंह महला, एडीइओ
Published on:
11 Jan 2024 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
