18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिस्कस थ्रो की नई स्टार निकिता गुर्जर

निकिता के दादा दादा मक्खन सिंह गुर्जर भी रिटायर्ड फौजी हैं। Nikita Gurjar मां सरोज व भाई पीयूष भी उसे खेलों में आगे बढ़ाते हैं। पिता ने बताया कि वह अपनी सेना की पेंशन की राशि से बेटी को ट्रेनिंग दिला रहे हैं, यदि सरकारी सहायता मिल जाए तो उसे अच्छी ट्रेनिंग मिल सकती है। वह देश के लिए पदक जीत सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
डिस्कस थ्रो की नई स्टार निकिता गुर्जर

डिस्कस थ्रो की नई स्टार निकिता गुर्जर

Nikita Gurjar Jhunjhunu

झुंझुनूं. कृष्णा पूनिया के बाद राजस्थान में डिस्कस की एक और नई स्टार तैयार हो रही है। यह है झुंझुनूं जिले के बुडानिया गांव निवासी निकित गुर्जर। निकिता डिस्कस थ्रो में जिले व राज्य का नाम रोशन कर रही है। पांच फीट और 11 इंच लम्बाई वाली निकिता 46.70 मीटर दूर तक डिस्कस फेंक रही है। अब उसका सपना कॉमनवेल्थ व ओलम्पिक में देश के लिए पदक लाना है। सेना से रिटायर्ड हवलदार सतवीर गुर्जर की बेटी निकिता ने बताया कि बचपन से ही उसका मन खेलों की तरफ ज्यादा रहा है। वह पहले खुद के गांव में अभ्यास करती थी। इसके बाद अब झुंझुनूं जिले के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में अभ्यास कर रही है। गांव में कोच नहीं होने के कारण पढाई चूरू जिले के चांदकोठी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक में कर रही है।

Discus throw Nikita Gurjar
फौजी पिता पेंशन से दिलवा रहे ट्रेनिंग

निकिता के दादा दादा मक्खन सिंह गुर्जर भी रिटायर्ड फौजी हैं। Nikita Gurjar मां सरोज व भाई पीयूष भी उसे खेलों में आगे बढ़ाते हैं। पिता ने बताया कि वह अपनी सेना की पेंशन की राशि से बेटी को ट्रेनिंग दिला रहे हैं, यदि सरकारी सहायता मिल जाए तो उसे अच्छी ट्रेनिंग मिल सकती है। वह देश के लिए पदक जीत सकती है।


राजस्थान की टीम की तरफ से खेलेगी

निकिता ने बताया कि उसके प्रदर्शन पर उसका राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है। वह राजस्थान की ओर से तीन फरवरी से भोपाल में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स में भाग लेगी।

Discus throw Nikita Gurjar
यह पदक जीत चुकी
शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक 2023
यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता भोपाल में स्वर्ण पदक
यूथ एशियन गेम्स कुवैत में कांस्य पदक
जिला स्तर पर अनेक बार स्वर्ण पदक जीत चुकी


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग