24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीनियर में आयुष व वगीशा प्रथम, अंडर 13 में लक्ष्य व लोकेश की जोड़ी विजेता

जीवेम स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने बताया कि जिले के कुल 323 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंडर 11 बाॅयज सिंगल्स में लोकेश गुर्जर प्रथम, पीयूष दूसरे एवं लक्ष्य वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 11 बालिक सिंगल्स में भूमि वर्मा प्रथम, काव्या सिंह द्वितीय एवं भव्या भालोठिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 13 बाॅयज सिंगल्स में लक्ष्य प्रथम, लोकेश दूसरे एवं दक्ष तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 13 बालिका सिंगल्स में छवि प्रथम, भूमि वर्मा द्वितीय एवं कावेरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

2 min read
Google source verification
सीनियर में आयुष व वगीशा प्रथम, अंडर 13 में लक्ष्य व लोकेश की जोड़ी विजेता

सीनियर में आयुष व वगीशा प्रथम, अंडर 13 में लक्ष्य व लोकेश की जोड़ी विजेता

District Badminton Championship Jhunjhunu 2023
झुंझुनूं. जीवेम स्पोर्ट्स स्कूल कॉम्प्लेक्स में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 का समापन झुंझुनूं एकेडमी में हुआ। समारोह में गीतांजली ज्वैलर्स समूह के चेयरमैन शिवकरण जानू मुख्य अतिथि रहे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष दिलीप मोदी, समाज सेवी सत्यदेव दड़िया, एडवोकेट सतीश कुलहरी, जिला बैडमिंटन संघ संरक्षक कुरड़ाराम धींवा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जीवेम स्कूल निदेशक आकाश मोदी, जिला बैडमिंटन संघ सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष संजय धींवा, सह सचिव एवं प्रतियोगिता संयोजक विकास तुलस्यान, वीरेंद्र सिंह राठौड़, राज कुमार नायक, कमल नायक, राहुल गिरधर, राजवीर सांगवान, सुनील पुनिया, अनुज झाझड़िया उपस्थित थे।

ये रहे परिणाम -

जीवेम स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने बताया कि जिले के कुल 323 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंडर 11 बाॅयज सिंगल्स में लोकेश गुर्जर प्रथम, पीयूष दूसरे एवं लक्ष्य वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 11 बालिक सिंगल्स में भूमि वर्मा प्रथम, काव्या सिंह द्वितीय एवं भव्या भालोठिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 13 बाॅयज सिंगल्स में लक्ष्य प्रथम, लोकेश दूसरे एवं दक्ष तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 13 बालिका सिंगल्स में छवि प्रथम, भूमि वर्मा द्वितीय एवं कावेरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अंडर 15 बाॅयज सिंगल्स में लक्ष्य प्रथम, अवश्यू दूसरे एवं रोहन तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 15 बालिका सिंगल्स में द्वैता प्रथम, जिया बुडानिया द्वितीय एवं भूमि वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बाॅयज सिंगल्स में अर्णव मिश्रा प्रथम, अवश्यू दूसरे एवं शौर्य तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 17 बालिका सिंगल्स में वागीशा प्रथम, द्वैता द्वितीय एवं जिया बुड़ानिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अंडर 19 बाॅयज सिंगल्स में सचिन झाझड़िया प्रथम, अर्णव मिश्रा दूसरे व रोहन तीसरे स्थान पर रहे। वहीं अंडर 19 बालिका सिंगल्स में वागीशा प्रथम, द्वैता द्वितीय एवं उजाला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर मेन्स सिंगल्स की केटेगरी में आयुष भाम्बू ने प्रथम, सचिन झाझड़िया दूसरा एवं वैभव भार्गव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वूमेन्स सिंगल्स की केटेगरी वागीशा प्रथम, जिया द्वितीय एवं द्वैता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 13 बाॅयज डबल्स में लक्ष्य और लोकेश की जोड़ी प्रथम, आर्यन और दक्ष की जोड़ी दूसरे व पीयूष और लक्ष्य वर्मा की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। अंडर 15 बाॅयज डबल्स में लक्ष्य और रोहन की जोड़ी प्रथम, अवश्यू और लोकेश की जोड़ी दूसरे व आर्यन और दक्ष की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। अंडर 17 बाॅयज डबल्स में धवल एवं शौर्य की जोड़ी प्रथम, लक्ष्य चौधरी एवं वरुणदीप की जोड़ी दूसरे व लक्ष्य बुगालिया व रोहन की जोड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर मिक्स डबल्स में हुए मुकाबलों में हिमांशु और द्वेता की जोड़ी पहले, सचिन ठोलिया और मुस्कान की जोड़ी ने दूसरा व वागीशा और अजय की जोड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इनका हुआ सम्मान -

प्रतियोगिता संयोजक विकास तुलस्यान, मैच रैफरी राहुल गिरधर, नितेश वर्मा, सोमदत वर्मा, राजेश वर्मा, मुदित वेद, विवेक डांगी का सम्मान किया गया। वहीं अम्पायर की भूमिका निभाने वाले तनुज वर्मा, हिमांशु दड़िया, सचिन कुमावत, तुशार मलिक, अजय सिंह, नितिन जांगिड़, प्रथम, पुष्पेन्द्र एवं राजपाल जांगिड़ का सम्मान किया गया।